शादी की खुशियां मातम में बदली: नदी में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों की देर रात तक तलाश जारी
सांकर दाहरा घाट की घटना, बालाघाट से बारात में शामिल होने आया था युवक
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। खुर्सीटिकुल गांव में शादी समारोह के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शादी में शामिल होने आए एक युवक के नदी में डूबने की खबर सामने आई। घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है, जब बालाघाट निवासी देव कुमार चौरीया (पिता संतराम चौरीया) बरातियों के साथ शिवनाथ नदी के सांकर दाहरा घाट पर नहाने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय देव कुमार अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते पानी में समा गया। उसके साथ मौजूद लोग मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन तब तक वह पानी के नीचे गायब हो चुका था।
सूचना मिलते ही डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। देर रात तक गोताखोर सकल दाहरा एनीकट के आसपास युवक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। अंधेरे और तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में काफी कठिनाई आ रही है।
इस घटना से शादी वाले घर का माहौल गमगीन हो गया है। जहां कुछ घंटे पहले ढोल-नगाड़ों की आवाजें गूंज रही थीं, वहां अब परिजनों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। देव कुमार के परिजन और अन्य बाराती सदमे में हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही।
थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि हरसंभव प्रयास कर युवक को खोजने की कोशिश जारी रहेगी।