मकानो में बिल्ला ठोकने के नाम पर ग्रामीणों से वसूली जनपद सदस्य के विरोध के बाद जनपद सीईओ ने अनुमति को किया रद्द

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव विकासखंड क्षेत्र के गांव गांव में मकान में स्वच्छ भारत का बिल्ला ठोकने के नाम पर ग्रामीणों से 50-50 रुपए की वसूली किए जाने की शिकायत पर जनपद पंचायत सदस्य सरिता मदन साहू ने विरोध जताया था। उसके बाद डोंगरगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मकान में बिल्ला ठोकने पैसे लेकर की अनुमति को निरस्त कर दिया है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि उपरोक्त संदर्भित पत्र के द्वारा विकासखण्ड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के अन्तर्गत सभी ग्रामो में ग्रामीणों में जन-जागरूकता लाने स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता है जहाँ जिन्दगी है वहाँ बहु बेटिया दूर न जाये घर में शौचालय बनवायें जैसे विभिन्न प्रकार के एल्युमिनियम नंबर प्लेट लगाकर लगाने का उल्लेख किया गया है साथ ही नंबर प्लेट का मूल्य 50.00 रूपये शुल्क मकान मालिक द्वारा स्वयं वहन करने तथा उसमें किसी प्रकार का कोई शासकीय व्यय नही करने का उल्लेख किया गया है। मकान मालिक के अनुमति उपरांत ही नंबर प्लेट लगाया जावेगा। मकान नंबर प्लेट लगाने में संबंधित व्यक्ति को सरपंच, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका एवं कोटवार आवश्यक सहयोग प्रदान का आदेश जारी किया गया था। डोंगरगांव एसडीएम के आदेश पर आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यप्रणा अधिकारी ने गांव में स्वच्छ भारत का बिल्ला ठोकने के नाम पर 50-50 रुपए प्रत्येक घर से लिए जाने का अनुमति दिया था। जिसमें कई घरों से बिल्ला ठोकने के नाम पर 50-50 रुपए लिया भी गया है। क्षेत्र के गांव में कई घर आते हैं जिसमें लाखों रुपए का वसूली हो सकता था। लेकिन विरोध करने के बाद यह आदेश किसके कहने पर निरस्त किया गया। इसकी जांच होनी चाहिए और साथ ही साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *