गाय के पेट से निकली 25 किलो पॉलीथिन, डॉक्टर भी रह गए हैरान

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव के समीप ग्राम माथलडबरी में एक गाय के पेट से 25 किलोग्राम पॉलीथिन और कचरा निकालने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाय के मालिक किसान लालेश धनकर उसे पेट की सूजन, भूख न लगने और चलने-फिरने में परेशानी की शिकायत लेकर पशु चिकित्सालय डोंगरगांव लाए थे। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया।

रूमिनोटॉमी सर्जरी के दौरान खुला राज

पशु चिकित्सक डॉ. आदित्य चंद्राकर के नेतृत्व में की गई रूमिनोटॉमी सर्जरी के दौरान गाय के पेट से करीब 25 किलो प्लास्टिक झिल्ली और अन्य अपशिष्ट पदार्थ निकाले गए। डॉक्टरों के अनुसार, गाय ने यह सब गलियों, खेतों और कचरे के ढेर में फेंके गए प्लास्टिक को चारा समझकर निगल लिया था, जिससे उसकी पाचन क्रिया लगभग पूरी तरह रुक गई थी।

गाय की हालत अब स्थिर


डॉ. चंद्राकर ने बताया, “यदि समय पर सर्जरी नहीं की जाती, तो गाय की जान बचाना मुश्किल हो जाता। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति अब स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है।”इस सर्जरी में डॉ. रूपधर धनकर, ढलसिंह चंद्रवंशी और ओमकार साहू ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्लास्टिक बना पशुओं के लिए जानलेवा

यह घटना सिर्फ एक पशु की जान नहीं, बल्कि समाज को एक गहरी चेतावनी भी देती है। खुले में फेंका गया प्लास्टिक और कचरा सिर्फ पर्यावरण को नहीं, बल्कि बेजुबान जानवरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है।

प्रशासन और नागरिकों से अपील

स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से अपील की गई है कि प्लास्टिक का प्रयोग कम करें, कचरा खुले में न फेंकें और पशुओं को चारा देने से पहले सुनिश्चित करें कि उसमें कोई हानिकारक वस्तु न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *