लापरवाही- पाबंदी के बाद भी आर्मी जवान से दुर्ग में मिल आया था पिता, परिवार सहित अब क्वॉरेंटाइन, जम्मू से लौटे जवान ने नही मानी प्रशासन की शर्तें
बालोद। कुछ दिन पहले ही जम्मू से लौटे हुए आर्मी के जवान ने क्वॉरेंटाइन की शर्तों का पालन ना कर अपनी ही व्यवस्था से दुर्ग में अपने दोस्त के घर ठहर गया। जो कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जवान मूल रूप से गोरकापार (सकरौद) ब्लॉक गुंडरदेही का रहने वाला है। जब उन्होंने पंचायत वालों को खबर की कि मैं गांव आ रहा हूं तो पंचायत प्रशासन ने उन्हें नियम बताते हुए कहा था कि आओगे तो 28 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा लेकिन जवान ने शर्त नहीं मानी और अपने एक साथी जवान के साथ ही दुर्ग में उनके ही मकान में ठहर गया उनका साथी भी आर्मी में है। जो छुई खदान का रहने वाला है और दोनों दुर्ग में ही उनके मकान में रहते थे। दुर्ग के ही उक्त मकान में जवान ने खुद को होम आइसोलेट पर रखा था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच में यह बात आई कि उनका दोस्त भी उन्हीं के साथ रहता था तो उनकी दोस्त की पत्नी दोनों के लिए खाना बना कर कमरे में लाती थी इसलिए प्रारंभिक संपर्क के आधार पर उनका भी सैंपल लिया जा रहा है तो इधर जवान के परिवार के चार सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
बिना खबर किए बेटे से मिलकर आया था पिता
जांच में बात आई कि जब उनका बेटा ड्यूटी से लौटा था तो पिता उनसे मिलकर भी आया था। सुरक्षा के तौर पर उन्हें भी अब घर से बाहर निकलने पर मना किया गया है। गोरकापार सचिव छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि जवान के पिता को पहले से ही समझाया गया था कि उनका बेटा बाहर से आया है, उन्हें उनसे दूर ही रहना है मिलना भी नहीं है लेकिन बिना बताए वह अपने बेटे से मिलकर आ गया था। इसकी जानकारी हमें बाद में लगी तो तुरंत प्रशासन को खबर कर उन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।