A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

फेडरेशन ब्लाक-छुरिया की बैठक में ब्लॉक स्तरीय समस्याओं व वेतन विसंगति दूर करने हेतु एकजुट हुए।

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई-छुरिया मंगलवार को दोपहर-12 बजे छुरिया विकासखण्ड स्तरीय आवश्यक बैठक कुमरदा के संकुल भवन में समपन्न हूआ ।जिसके मुख्य अतिथि प्रातांध्यक्ष- मनीष मिश्रा,कार्यक्रम में विशेष रुप से फेडरेशन के जिला अध्यक्ष -शंकर साहू ,विशेष अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राजकुमार ठाकुर ,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर उपस्थित हुए।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता- कीरत कुमार गणवीर ब्लाक अध्यक्ष-छुरिया ने करते हुए सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष कर रहा है, आप सबको इस संघर्ष में फेडरेशन के साथ आना होगा तब हम कामयाब होंगें। संकुल ,स्तरीय ,जोन स्तरीय बैठक कर पदाधिकारी बहुत जल्दी तैयार करने की बात की। सभा को जिला अनुशासन टीम के कोर कमेटी सदस्य- ज्ञानचंद साहू,भागचन्द पटेल,श्रीमति निर्मला ठाकुर ने भी सम्बोधित किया ।

प्रांताध्यक्ष-मनीष मिश्रा ने कहा कि

सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति एक बड़ी समस्या है,और इस समस्या से हर सहायक शिक्षक साथी पीड़ित है,
आवश्यकता है अपनी पीड़ा को बताने की इस लिए हर सहायक शिक्षक अब संघर्ष के लिए तैयार हो जाए,अब बड़ा आंदोलन का आगाज होगा,जब तक विसंगति का हल नही निकलता फेडरेशन का संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा

आज अगर कोई संघ सहायक शिक्षको के लिए हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है तो वो केवल सहायक शिक्षक फेडरेशन ही है, फेडरेशन सिर्फ एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति का हो समाधान इसके लिए आज एकजुट हुआ है।हम सबको ब्लॉक स्तरीय समस्याओं की निदान हेतु एकजुट होकर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आगे आने की जरूरत है,साथ ही यह भी कहा कि अंबागढ़ चौकी के विकासखंड शिक्षाधिकारी- देवांगन को हटाने 21 जनवरी को विकासखंड कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया जाएगा ,जिसमे छुरिया विकासखण्ड के साथियों को आने का आह्वान किया।

जिला महामंत्री राजकुमार ठाकुर,उत्तम ठाकुर व जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू, ने कहा कि

फेडरेशन की पूरी टीम सहायक शिक्षको की है हमारे सभी पदाधिकारी वेतन विसंगति की मार झेल रहे ऎसे में हम सब को साथ आना होगा, जब तक हम एकजुट नही होंगे हमे कामयाबी नही मिल सकती।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन- देशन पटेल जिला महासचिव ने किया।

फेडरेशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक-छुरिया में मुख्य रूप से देशन पटेल , विनोद कुमार यदू ,राकेश खोब्रागढे़, कोमल साहू,राम पटेल ,संजय चौहान , ,ज्ञानचन्द साहू,विजय कंवर,देवेंद्र सिंग, रूपेंद्र साहू, कोमल सिह गुरु, कोमल साहू,दयाराम निषाद, जे के देशमुख, भागचंद पटेल, केदार सिह नेताम ,एकलव्य साहू,शेखचंद सोरी,भुनेश्वर सेन डूमेश्वर सिंह पिस्दा ,श्रीमति वर्षा पाठक,श्रीमति.निर्मला ठाकुर,श्रीमति अन्नू कोर्राम ,श्रीमति दशमत ध्रुर्वे ,डिलेश्वरी पिथौरा,दीपिका सवाई आदि लोग बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Share
Published by
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

1 week ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 week ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY