कोविड-19 का पहला टीका सिविल सर्जन और दूसरे नम्बर पर जिला टीकाकरण अधिकारी को लगाया गया
कलेक्टर ने जिले के तीनों टीकाकरण केन्द्र का किया अवलोकन जिले में आज से हुई कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत
दैनिक बालोद न्यूज़/जिले में आज कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत हुई। जिला चिकित्सालय बालोद के टीकाकरण केन्द्र में कोविड-19 का पहला टीका सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.देवदास और दूसरे नम्बर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी को लगाया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केन्द्र में पहला और दूसरे नम्बर पर टीका लगवाने वाले सिविल सर्जन और जिला टीकाकरण अधिकारी से निगरानी कक्ष में बात की और पूछा कैसे लग रहा है, दोनो डॉक्टर ने बताया कि अच्छा लग रहा है।
कलेक्टर महोबे ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु तैयार किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा पहुॅचकर टीकाकरण कार्य के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने वहॉ पंजीयन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रबंधन कक्ष व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने वहॉ कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने वहॉ ड्यूटीरत डॉक्टर व स्टॉफ को सजगतापूर्वक टीकाकरण कार्य करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी श्री अभिषेक दीवान इस अवसर पर मौजूद थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…