दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2020 से 2 वर्ष की परिविक्षा अवधि पूर्णता पश्चात शासकीयकरण की को लेकर एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 30 दिसम्बर 2020 से नियमितीकरण वेतनमान एवं पंचायत सचिव पद पर वरियता सूची अनुसार नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने डटे हुए हैं एवं प्रांतीय निकाय के निर्णय पर निर्धारित रूपरेखा अनुसार आज दिनांक 09 जनवरी2021 को धरना प्रदर्शन पंडाल पर छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की मांगों को पूर्ण करने के संबंध मे नगाड़ा बजा कर हल्ला बोल के माध्यम से चेतना की गुहार लगाने का प्रयास किया गया।
दूसरी ओर पंचायत में तालाबंदी से आम जनता के कोई भी कार्य नही हो रहे जिससे पंचायत का चक्कर लगाते आम जनता परेशान है।ब्लॉक अध्यक्ष चुनू राम सिन्हा एवं मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार गंजीर ने बताया कि आज सचिवों की अनिश्चित कालीन हड़ताल को 15 दिन व रोजगार सहायकों के हड़ताल का आज 11 वे दिन हो गया तो पर भी शासन द्वारा सचिव एवम रोजगार सहायक के लिए कोई पहल नहीं जा रहा। कार्यकारिणी सहित सचिव मेमन अटल उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार बघमरिया रूपा कटझरे सलाहकार जागेश्वर साहू देवलाल मालेकर पुरानीक जननायक प्रवक्ता परस देशमुख ,गिरवर सिंह रात्रि ,योगेश साहू ,अजय उर्वशा शिवकुमार साहू ,रवि किरण यादव , लक्षण पटेल ,टुमन लाल विदेश जननायक भूपेंद्र यादव ,मोहित मालेकर, खिलावन ठाकुर ,डोमार पटेल ,सुभाष ओटी, टेकराम भारद्वाज ,राधे लाल श्रीवास, भुवन साहू ,हेमंत केसरिया, द्वारिका राम चौधरी , धर्मराज पटेल ,धर्मेंद्र सोनवानी लेख राम रूपचंद डोमार कोसरिया राजेश्वरी पटेल सरोज केराम रुद्राणी हेमलता मानिकपुरी करुणा जया दिनेश्वरी खिलेश्वरी पद्मनी सहित 120 ग्राम पंचायत के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायक संघ से अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी दिनेश निर्मलकर मनोज देवांगन सुलोचना दीवान मंजूषा साहू नवीन साहू चंदू साहू यशवंत देवदास सदबुद्धि यज्ञ में शासन प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान हेतु हड़ताल मंच के माध्यम से प्रार्थना करते हुए हड़ताल पर डटे रहे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…