ये शख्स 50 कुत्ते,15 गाय,07 सांड को प्रतिदिन देते भोजन
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।राजनांदगांव को यूं ही संस्कारधानी नहीं कहा जाता है आज हम एक ऐसे शख्स से आपका मुलाकात करा रहे हैं जो राजनांदगांव जिले के रहने वाला हैं जिसका नाम हेमंत सोनवानी मोतीपुर का निवासी है जो कि जिला न्यायालय जिला राजनांदगांव छग में टाइपिस्ट है जो कि पिछले 25 वर्षो से जीव दया को महत्व देते हुए लगातार गाय कुत्ते को तीन समय खाना खिलाते हैं प्रतिदिन 500 रूपये का ख़र्च कर दाना पानी खिलाते हैं।
हेमंत सोनवानी ने बताया कि
वहां संत ओशो रजनीश को अपना गुरु मानते हैं और अपने पारिवारिक जीवन से संन्यास ले लिया है शादी भी नहीं किया है इनके छोटा भाई भी संन्यास ले लिया है वो भी शादी नहीं किया है मोतीपुर में एक छोटा सा कच्चा मकान है जहां पर दोनों भाई एक साथ रहकर गुजारा कर रहे हैं। हेमंत सोनवानी ने बताया कि वो प्रतिदिन मोतीपुर से लेकर कलेक्ट्रेट व न्यायालय परिसर तक 50 कुत्ते 15 गाय 07 सांड को अपने एक चौथाई हिस्से का खाना खिलाते हैं।प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति इस जीव दया भावना को देखकर मद्द करते हैं ताकि किसी भी प्रकार से घुमने वाले गाय कुत्ते भुखा न रहे। कोरोना वैश्विक महामारी जैसे समय पर जब पुरा देश लाॅकडाऊन के दौरान भी समय निकाल कर इस दया को जीवित रखा और भुखे प्यासी जानवरों को खाना खिलाते थे।
अगर आप भी इस जीव दया में सहयोग करने चाहते हैं तो
हेमंत सोनवानी तो जीव दया के लिए काम कर रहे हैं
लेकिन उनको इसको संचालित करने के लिए प्रतिदिन पांच सौ रूपए का जररूत पड़ता है अगर आप भी आर्थिक रूप से मदद करना चाहते हैं तो उनसे मिलकर या उनके भाई कृष्णा सोनवानी के मोबाइल नंबर पर 9098932924 संपर्क कर सकते हैं।
हेमंत सोनवानी को बखूबी पहचानते हैं जानवर
हेमंत सोनवानी के आवाज व उनके आहाट को बखूबी जानते हैं जानवर कुत्ते उनके सायकल के पीछे पीछे झूंड में दौड़ते हुए देख सकते हैं वहीं गाय और सांड भी उनको देखकर दौड़े चले आते हैं
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…