A.S.S. TECHNOLOGY
राजनीति

पीड़ित ने लगाया समाज व गांव से बहिष्कृत करने का आरोप, बातचीत व लेनदेन, कामकाज बंद कराया

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

सरपंच ने कहा आरोप गलत है परिवार को सभी से बातचीत, लेनदेन व कामकाज के लिए स्वतंत्र है


दैनिक बालोद न्यूज/
डोंगरगांव।कहने को तो आज हमारे देश में जाति भेदभाव, छूवाछूत की भावना और प्रथा खत्म हो गई है पर आज भी जहां हम समानता की बात करते है तो यह बाते खोखली साबित होती है। आज भी समाज में भेदभाव व छूवाछूत की भावना गहराई तक अपना जड़ जमाये है और लोग इसको अपने दिलो दिमाग में बिठाए हुए है तथा जो व्यक्ति इस प्रथा को तोड़ना भी चाहे तो समाज उसे नहीं स्वीकारता। ऐसा ही मामला वर्तमान में सामने आया है डोंगरगांव क्षेत्र छुरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिकारीटोला में साहू समाज ने अपने ही समाज के परिवार को समाज से अलग कर रखा है तथा उसे प्रताड़ना सहनी पड़ रही है और तो और समाज के साथ ही गांव में भी उसे किसी से भी बात करने, काम पर जाने, समान लेने जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित कर रखा है। उस परिवार की गलती सिर्फ यह है कि उसने अपने लड़की की शादी में अनुसूचित जाति के मित्र को अपनी खुशी में शामिल किया था।


पीड़ित परिवार के मुखिया संतोष कुमार साहू ने बताया कि

मेरे परिवार के शादी समारोह में मैने अपने मित्र को बुलाया था जिसको आधार बनाकर मुझे व मेरे परिवार को पहले तो समाज से उसके बाद गांव से बहिस्कृत किया गया है जिसके कारण मै व मेरा परिवार को काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। हमारे घर में किसी व्यक्ति के आने – जाने, बोल – चाल, खाना – पीना सब बंद करा दिया गया है। जिससे आर्थिक क्षति के साथ साथ मानसिक तौर पर परेशानी उठानी पड़ रही है। शादी के काफी दिन बित जाने के बाद मुझे और मेरे परिवार को समाज से अलग कर दिया गया पहले तो मैने यह बात समाज के प्रतिनिधियों को बताई पर उस पर भी बात नहीं बनने पर मैने न्याय के लिए कलेक्टर व एसपी राजनांदगांव से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने आगे बताया कि जिस मेहमान को लेकर समाज ने मुझे बहिस्कृत किया है वह शादी समारोह में आने के बाद भी बिना खाना खाये तथा घर के अंदर नहीं आकर वह कुछ समय रूकने के बाद ही वापस लौट गया था जिसको आधार बनाकर समारोह के काफी दिनों के बाद इस बात को उठाकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।


ज्ञापन के अनुसार बहिस्कार का फैसला करने वालों में

साहू समाज की गांव इकाई के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास साहू, सचिव प्रीतम साहू, सदस्य सावंत साहू व अलख साहू आदि प्रमुख हैं। इन्होंने बैठककर पहले बहिस्कार का निर्णय कर दिया। माफी मांगी पर भी नहीं माने। इतना ही नहीं गांव में मुनादी करा दी गई है। किसी भी तरह का संबंध रखने वालों को बहिस्कृत कर देने की धमकी दी गई है। इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है।


सरपंच ग्राम पंचायत शिकारीटोला प्रीतम साहू ने बताया कि

गांव व समाज से संतोष कुमार साहू व उसके परिवार को बहिस्कृत नहीं किया गया है यह बात गलत है कि समाज व गांव के द्वारा उन्हे खाना, पानी व बोलचाल पर रोक है, वह परिवार स्वतंत्र रूप से गांव व समाज में आना जाना कर सकता है व कामकाज के लिए भी स्वतंत्र है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Share
Published by
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

7 days ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 week ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

2 weeks ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY