सैनेट्री नेपकिन पैड निशुल्क वितरण किया गया।
दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।ग्राम पंचायत डुडिया अर्जुन्दा में हर गांव श्रेष्ठ गांव के बैनर तले महिला सशक्तिकरण, सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान के साथ निशुल्क सैनिटरी नैपकिन पेपर वितरण किया गया।
रोहित मालेकर निरीक्षक थाना गुंडरदेही ने कहा कि
हर गांव श्रेष्ठ गांव के बैनर तले आयोजन महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान व निशुल्क सैनेट्री नेपकिन वितरण कार्यक्रम के सरहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन समाज में महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा आयोजन है साथ ही इस तरह का आयोजन समय समय पर विभिन्न ग्रामो में किया जाना चाहिए।
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने कहा कि
आज हमारे समाज में माता बहनें हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है पुरुष से कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं फिर भी महिला जब स्वयं के बारे में बात आता है तों कहीं न कहीं पीछे नजर आता है अपने पीड़ा को छुपा काम करते हैं अपने नीजी परेशानी को नहीं बता पाते हैं हर माह होने वाले मासिक धर्म के बारे में तो बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहते हैं हमें इन समस्याओं से निजात पाना पड़ेगा हमे सैनिटरी नैपकिन पर खुलकर बात करना चाहिए उन्होंने बताया कि उनके ग्राम देवरी द में हर गांव श्रेष्ठ गांव के बैनर तले निशुल्क सैनेट्री नेपकिन वितरण किया जाता है ताकि माता बहनों को हर माह होने वाले समस्याओं से निजात पा सके।
कविता गेंद्रे सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि
महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने बात रखते हुए सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने के तौर तरीकों पर बात रखी साथ ही हमें पुरानी रूढ़िवादी परंपरा से निकलने के लिए कहा गया हमारे पुराने रीति-रिवाज में कपड़े का उपयोग किया जाता है उसे भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन साफ सफाई को ध्यान में रख कर हमारे छोटे-छोटे असावधानी से कैंसर जैसे भयानक बीमारी से हमें जुझ तभीना पड़ता है
नंदिनी धाक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि
आज समाज को इस तरह कि जागरूकता कि आवश्कता है साथ हमारे पुराने रीति-रिवाज से बाहर निकलकर अपने सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा गया ताकि महिलाओं बहनों को नर्वस न होने पड़े।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुंडरदेही, भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, नंदिनी धाक सामाजिक कार्यकर्ता, कविता गेंद्रे सामाजिक कार्यकर्ता, रामू सोनकर सामाजिक कार्यकर्ता, ललिता भूआर्य सरपंच,स्वयं सेवक यशवंत टंडन,संतलाल देवांगन ,पिलेश्वर साहू, कौशल गजेन्द्र ब्लू बिर्गेड के सदस्य श्रीमती सविता टंडन पंच वार्ड क्रमांक 11, ग्रामीण मितानिन लोकेश्वरी सिन्हा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हर्ष देवांगन, धनेश्वरी ठाकुर,सहायिका श्रीमती नीलम सिन्हा, पी.डी टंडन (शिक्षक) के.के बंजारे, राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के अनुरोध सिन्हा, युवाकांत सिन्हा, भावेश देशमुख, पामिनी मंडावी, केशमीन निषाद व कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय शुक्ला ने किया।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…