A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

हर्षोल्लास से मनाया बाबा गुरु घासीदास की 264 वीं जयंती समारोह

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम डुड़िया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के महान संत व सतनाम धर्म के प्रवर्तक परम् पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 264 वीं का आयोजन सतनामी समाज के लोगों द्वारा आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत परम् पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना, माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।तत् पश्चात अतिथियों का पुष्प हार, पुष्प गुच्छ श्वेत गुलाल के साथ स्वागत किया गया।

जिस समाज के आगे सतनाम लगता है उस समाज से बड़ा कोई समाज नहीं- ससंदीय सचिव

जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव मान श्री कुंवर सिंह निषाद जी ने कहा कि जिस समाज के पहले सतनाम लगता है उससे बड़ा कोई समाज नहीं हो सकता है बाबा जी के द्वारा बताये गए संदेश मनखे-मनखे एक समान और उनके सिद्धांतों व सत्य के मार्ग व उनके आदर्शा पर चलकर सतमार्ग का रास्ता को अपने जीवन में आत्मसात कर जन मानस तक पहुंचाने का कार्य किया।

मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गुरु घासीदास बाबा ने

मनखे-मनखे एक समान के संदेश देने वाले व समाज में फैली छूआछूत, जाति-पाति के भेदभाव ऊंच-नीच असमानता, अजराकता बाह्य आडम्बर जैसी फैली कुरीतियों को दूर कर समस्त मानव समाज में शांति स्थापित करने वाले बाबा गुरु घासीदास जी थे।

समाज के उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर बच्चों का किया सम्मान

सतनामी समाज के प्रतिभावान व उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होने वाले बेटियों कु.दीपिका देशलहरे , दामिनी टंडन,उनिशा बंजारे,तामेशवरी बंजारे, आकांक्षा बंजारे, यशवंत कुमार टंडन को रक्तदान एवं पर्यावरण व समाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने व बलराम टंडन को स्वरोजगार प्रेरक के लिए मान श्री कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र विधायक ने सम्मानित किया।

सतनामी समाज के लिए सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा

सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी व समाज के लोगों द्वारा सतनामी समाज को एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने के लिए संसदीय सचिव मान श्री कुंवर सिंह निषाद जी को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें संसदीय सचिव ने फरवरी में नए सत्र में बजट पारित करने का सतनामी समाज के लोगों को आश्वासन दिया।

पंथी नृत्य के साथ निकाली गई भव्य सतनाम शोभा यात्रा
सतनामी समाज के लोगों द्वारा भव्य सतनाम शोभा यात्रा मंगल भवन से निकलकर गांव के विभिन्न चौक चौराहों में बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान और उनके सिद्धांतों को जनमानस तक पहुंचाने और बाबा की जय घोष जय कारा ,एक ही नारा एक ही नाम जय सतनाम जय सतनाम के साथ भ्रमण करते हुए जयस्तभ स्थल व कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

ध्वजारोहण कर महाआरती व प्रसाद वितरण

सतनाम शोभा यात्रा गुरु घासीदास जैत खाम में ध्वजारोहण कर महाआरती व प्रसाद वितरण गुरु घासीदास बाबा की जंयती मनायी गयी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मान श्री शशि बंजारे (अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज गुण्डरदेही, सचिव प्रदेश संगठन सतनामी समाज), विशेष अतिथि जीवन बंदे (सदस्य कोर कमेटी जिला सतनामी समाज बालोद), संजय जोशी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला बालोद,राजेश चतुर्वेदी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ,ग्राम पंचायत डुड़िया के संरपच श्रीमती ललिता भुआर्य, रहा नं 11 के पंच श्रीमती सविता टंडन, सतनामी समाज ग्राम डुड़िया के अध्यक्ष पी.डी टंडन , उपाध्यक्ष के.के बंजारे, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार टंडन, सचिव महादेव देशलहरे, संरक्षक तीजूराम टंडन समाजिक भंडारी जीतराम टंडन कार्यक्रम का संचालन आर.एल बंजारे ने किया।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

18 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

7 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY