दैनिक बालोद न्यूज/प्रतिभा सोनकर/राजनांदगांव।धान खरीदी जोरो शोरो पर है किंतु संग्रहण केंद्रों के द्वारा धान का उठावन नहीं होने के कारण सोसाइटियों में जगह की कमी होती जा रही है । इस सत्र शासन के द्वारा धान समर्थन मूल्य पर लेने से धान की पैदावार बम्पर होती दिख रही है जिससे किसान धान सोसायटियों में बेच रहे है । धान का आवक से सोसायटियो के कर्मचारी परेशान है क्योंकिसंग्रहण केंद्रों के द्वारा धान का उठावन नहीं होने से जगह की भारी कमी हो गई है ।
ऐसा ही माजरा मोहला विकास खंड के सोमटोला सोसाइटी में देखने को मिला । सोसाइटी के प्रबंधक भानु देशमुख ने बताया कि आज दिनाक तक लगभग 20 हजार किवंटल धान खरीदी हो जायेगी, सोसाइटी में 6 चबूतरा है जिस पर प्रत्येक चबूतरे भो 3000 कट्टा रखा जा सकता है । इस प्रकार कुल 18000 कट्टा रखने की जगह है ।
आपको बता दे की अनुबंध के अनुसार सोसाइटियो से 72 घंटे में धान का उठावन किया जाना है
किन्तु शासन का ध्यान इस और नहीं जा रहा और न ही आला अधिकारी इस पर कोई उचित हल निकाल रहे । इस प्रकार धान सोसाइटियों में ही रखे होने से धान के सुखने से वजन में आयी कमी का भार भी सोसाइटी पर ही है । पूर्व वर्ष में भी सोसाइटी से धान का उठावन लेट होने से खामियाजा सोसाईटी को ही उठाना पड़ा था । इस वर्ष भी स्थिति में सुधार होती नज़र नहीं आ रही है ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…