जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा , एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्टर टीके वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा और पुलिस अधीक्षक डी श्रवण से मुलाकात कर घटना की विस्तृत चर्चा की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गिधवा निवासी किसान करण साहू से सोसाइटी के कर्मचारी ने रुपए की मांग की थी। उनके पास राशि नहीं थी। इस वजह से उनके धान को रिजेक्ट कर दिया गया। गरीब किसान करण साहू सदमे में आ गए। सोसाइटी में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार में पत्नी सुखवंतिन बाई के अलावा एक पुत्र व पुत्री है। पुत्र और पुत्री नाबालिग हैं। इस कठिन परिस्थिति में परिवार के मुखिया की सदमे में अचानक मौत होने से परिवार के सामने लालन पालन की समस्या खड़ी हो गई है।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने कलेक्टर से मांग रखी है कि
सोसाइटी में कार्यरत उक्त कर्मचारी के द्वारा अवैध वसूली की निष्पक्ष जांच की जाए। साथ ही उचित कार्रवाई की जाए। दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को घुमका सोसाइटी या सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने की मांग रखी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, तारा साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, ईरा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य तुलदास साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य बीआर साहू, संयोजक मिडिया प्रकोष्ठ संदीप साहू, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष घासी साहू, तहसील मिडिया संयोजक रुपेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…