प्रभारी मंत्री शामिल हुए वीर मेला समारोह में
दैनिक बालोद न्यूज।प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर नारायण सिंह के एतिहासिक योगदान और उनकी वीरतापूर्वक शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता। श्री भगत आज गुरूर विकासखण्ड के राजाराव पठार में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित वीर मेला में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो के विरूद्ध कड़ा संघर्ष किया गया। वे अपने जनता के दुख, दर्द को दूर करने अंग्रेजों से भीड़ गए। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी गौरव, संस्कृति, अस्मिता की हमेशा रक्षा की है
उन्होने कहा कि गरीबों और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना शहीद वीर नारायण सिंह का सपना था। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाना है, तभी पुरखों का सपना पूरा होगा। उन्होने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कर्ज माफी, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अनेक निर्णय लिए है, जिसका फायदा सीधे जनता को मिल रहा है। इससे पूर्व मंत्री श्री भगत का आदिवासी समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने आदिवासी समाज के देवस्थल पर जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कांकेर विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते और सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…