दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।सोशल मीडिया से मिली जानकारी अनुसार किसान के धान को खराब बताकर मांगें पांच सौ रूपए की मांग किया गया जिससे किसान किशन साहू को आया अटैक और धान खरीदी केंद्र में ही मौत हो गया है हमारी सिस्टम ऐसी है कि बिना रिश्वत कोई भी काम कराना मुश्किल सा हो गया है। कुछ ऐसी ही दर्दनाक घटना मंगलवार को राजनांदगांव जिले में देखने को मिला है। यहां के घुमका खरीदी केन्द्र में धान बेचने आए गिधवा ग्राम के किसान करण पिता टिभन साहू उम्र 55 वर्ष के 23 बोरी धान को खराब बताकर खरीदने से मना कर दिया। इस बात को सुनते ही किसान को हार्ट अटैक आ गया। और खरीदी केंद्र में ही किसान ने दम तोड़ दिया। उक्त घटना के बाद खरीदी केन्द्र में कोहराम मच गया। इस मामले में छत्तीसयगढ़ मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी लिया जा रहा है।
किसान के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे लेने के चक्कर में धान को खराब बताया गया। वहीं तौलाई करने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों ने 500 रुपए की डिमांड की। परिजनों ने घुमका थाना में लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पुत्र दीपक साहू के अनुसार टोकन के आधार पर सुबह 10 बजे खरीदी केन्द्र पहुंचे। 21 कट्टा मासूरी और 23 कट्टा 1 हजार 10 किस्म का धान लेकर बेचने वहां गए हुए थे।
जांच होने पर दोनों किस्मों के धान को ठीक-ठाक बताया गया
21 कट्टा मासूरी धान की तौलाई हो गई पर लेकिन, कुछ देर बाद ख्ररीदी केन्द्र के एक कर्मचारी आया और 1 हजार 10 किस्म के धान की क्वालिटी को खराब बताकर तौलाई करने से इंनकार किया। जबकि दूसरे कर्मचारियों ने जांच के दौरान ठीक बताया था। इस मामले में धान खरीदी केंद्र घुमका के फड़ प्रभारी ने बताया कि करण साहू द्वारा 45 कट्टा धान लिया गया था। उसमें 23 कट्टा मोटा और 21 कट्टा सरना धान था। तौलाई के दौरान उनकी तबियत खराब हुई 112 में फोन किया गया। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित किया गया।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…