संसदीय सचिव ने 5 लेंपस सोसायटी का किया शुभारंभ
दैनिक बालोद न्यूज/देवरीबंगला।क्षेत्र में पाच नवीन सहकारी समितियां का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक कुवरसिग निषाद ने किसानों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को हर संभव सहुलियतें देने की कोशिश की जा रही हैं। किसानों को उनके द्वारा उत्पादित धान उनके निवास या गांब के आस-पास ही बेचने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में लगभग 260 नये धान खरीदी केन्द्र खरीफ विपणन वर्ष में बनाए गए हैं। जिले के डौंडीलोहारा तहसील अंतर्गत दूरस्थ मनकी क्षेत्र के किसान अब खुश हैं कि उन्हे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए 10 किलोमीटर दूर धान खरीदी केन्द्र जाने से निजात मिल गयी। अब इस क्षेत्र के 6 ग्रामों के करीब 425 किसानों को नवीन धान खरीदी केन्द्र मनकी में धान विक्रय करने की सुविधा होगी। संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि यह सब राज्य शासन द्वारा जिले के दूरस्थ ईलाके के किसानों की सुविधा के मद्देनजर मनकी में समर्थन मूल्य पर नया धान खरीदी केन्द्र व सहकारी समिति खोलने की स्वीकृति दिये जाने से संभव हुआ है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि भरदा (ट) सहित पांच गांव के कृषक अपने गांव में धान खरीदी केन्द्र व नवीन सेवा सहकारी समिति खुलने से खुशी हैं। धान विक्रय करने के लिये 10 किलोमीटर जेवरतला जाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने से असुविधा का सामना करना पड़ता था। अब भरदा (ट) में ही धान खरीदी केन्द्र व नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खुलने से यह दिक्कत दूर होगी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था, जिसकी राशि सीधे बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की गयी हैं ।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा
किसानों से 2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के निर्णय के अनुसार अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत अभी तक तीन किश्तों में मिली है। चौथी शीघ्र मिलेगी। किसान गोरेलाल साहू तथा लेखराम साहू ने अपने गांव में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने के लिए राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहते हैं कि मनकी व राणाखुजजी धान खरीदी केन्द्र व सेवा सहकारी समिति के माध्यम से राघोनवागाव ,्रीवागहन,भरनाभाट,आलीवारा,धुमादाह जैसे दूरस्थ ग्रामों के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए सहूलियत होगी। राज्य शासन के निर्णयानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के तहत् समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 1 दिसम्बर से शुरू होगी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों को 27 नवम्बर से टोकन जारी किया जा रहा है। शनिवार को अतिथियों ने भालूकोना, भरदा(ट), फरदफोङ, सीबी नवागांव, मनकी (सालहे)मे नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन कश्यप, संजीव चौधरी, केजूराम सोनबोईर , सागर साहू, संतोष निषाद, सरपंच किरण लोनहारे, आशीष साहू, सुनीता पटेल, राधिका देवांगन, हेमंत साहू, दीपिका देशलहरे सहित त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधि, सहकारी प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं उपस्थित थी।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…