बालोद।देवरीबंगला / विकासखंड डौंडीलोहारा के अंतर्गत घीना एवं भीमकन्हार में दो नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों का लोकार्पण संसदीय सचिव व विधायक कुवरसिग निषाद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने की संसदीय सचिव वाह विधायक ने कहा कि प्रवेश में सेवा सहकारी समितियों का किसानों की सुविधा के अनुसार पुनर्गठन किया गया है इससे किसानों की भागीदारी भी बढ़ेगी किसान अपनी उपज को आसानी से देख सकेंगे कथा आर्थिक लेनदेन में भी सुविधा होगी उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों मजदूर गरीब एवं सभी वर्ग की सरकार है आर्थिक संकट के दौर में भी विकास एवं निर्माण के कार्य बड़े पैमाने पर स्वीकृत किए जा रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गांव को ध्यान में रखकर योजना बनाती है और कुछ लोग इस व्यवस्था को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। किसानों को उद्योगपतियों के हाथों का खिलौना बनाना चाहते हैं। यह सब सोचने एवं समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नेरोटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, फिरनताराम उईके, गिरीश चंद्राकर, कमल नारायण साह, सरपंच पोषण देवांगन, पार्वती नायक, संतोष ठाकुर, टेमन देशमुख, गुलाब तारम, मुकुंद रावटे, पोषण साहू, संतोष निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन:- ग्राम भीम कन्हार में नल जल योजना के अंतर्गत टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार का भूमि पूजन, नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का शुभारंभ, खाद गोदाम,आगनबाङी भवन, संस्कृतिक कला मंच, हाई स्कूल बाउंड्री वॉल का लोकार्पण मुङखुसरा,घीना मे संपन्न हुआ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…