बालोद। जिले के वनांचल डौण्डी वन परीक्षेत्र स्थित खुर्सीटिकुर में दैनिक वेतन भोगी वनकर्मी पर हाथी ने हमला बोल घायल कर दिया। घटना के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौण्डी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बालोद रेफर कर दिया गया।
बतला दे की लगभग 22 दिनों से जिले के डौण्डी वन परिक्षेत्र स्थित खुर्सीटिकुर, जबकसा,लीमउडीही से लगे जंगल में हाथियों के दल ने डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन व पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र के गांव में सघन दौरा कर ग्रामीणों को जंगल जाने से मना ही कर एहतियातन के तौर पर रात भर गांव में लकड़ी का अलाव जला ग्रामीणों की सुरक्षा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार घायल दैनिक वेतन भोगी वन कर्मी बृजलाल 47 वर्षीय अपने दो अन्य साथी के साथ खुर्सीटिकुर गांव के जंगल से लगे बांध के पास हाथियों की निगरानी कर रहा था इसी बीच अचानक एक हाथी उन्हें देख दौड़ा दिया जिनसे जान बचा उनके दो साथी भाग निकले लेकिन घायल बृजलाल दौड़ने पाए और हाथी के हमले के शिकार हो गए। अपने साथी के ऊपर हाथी के हमले को देख अपनी जान बचा भाग रहे दो साथियों ने हाथी के ऊपर पत्थर और लाठी फेक अपने साथी का जान बचाए और इसकी जानकारी विभाग को दे तत्काल उन्हें डौण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बीते दिनों प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया क्षेत्र में सघन दौरा किए और ग्रामीणों से चर्चा कर हाथियों से हुए फसलों और कुछ घरों के नुकसान की भरपाई के लिए शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिए
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…