डोंगरगांव। नगर के वार्ड नं. 9 में नगरवासियों के लिए जल्द ही महात्मा गांधी पार्क का निर्माण होगा। वन विभाग द्वारा इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। लगभग 10 लाख रू. की लागत से बनने वाले इस पार्क में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी जो बड़े शहरों या नगरों के पार्क में होती है।
उक्त पार्क का भूमिपूजन बीते दिनों राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू द्वारा जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद आयोजित संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि जनसुविधाओं के लिए शासन के पास पृथक – पृथक मद में कई फण्ड होते हैं, जिनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि नगर में एक वृहद पार्क बनाने का प्रस्ताव लंबित है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है, उसके बाद उसका भी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
दलेश्वर साहू विधायक ने नगर विकास के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा
कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। क्रमबद्ध रूप से नगर में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नपं अध्यक्ष हीरा निषाद ने कहा कि महात्मा गांधी पार्क मेरे अपने ही वार्ड में बन रहा है, जिसका लाभ पूरे नगरवासियों को मिलेगा। उन्होनें जल्द से जल्द पार्क निर्माण का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलीराम साहू, पीसीसी सदस्य मोहन अय्यर, नपं अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, पार्षद सतीष वैष्णव, गिरिजाशंकर उयके, डिप्टी रेंजर एनके झारिया सहित अन्य उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…