डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकेंगे फोटो व वीडियो शेयर
बालोद। कोरोना का साया इस बार विश्व योग दिवस पर भी रहेगा। क्योंकि सामूहिक योग करने के लिए भीड़ जुटानी पड़ती है जो अब के माहौल में संभव नहीं होगा। इसलिए शासन प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है कि इस बार कोई आयोजन नहीं होगा। बल्कि लोग योग दिवस को अपने घर पर रहकर ही मनाएंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए योग दिवस मना कर संबंधित फोटो या वीडियो को भी शेयर किया जा सकेगा। इसके लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने लोगों से अपील भी की है। जैसा कि हर साल योग दिवस पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सामूहिक योग का आयोजन किया जाता था। यहां तक कि योग दिवस पर कितने प्रतिभागी शामिल हुए इनका रिकॉर्ड तैयार किया था और एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज होता था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। सामूहिक योग का आयोजन होगा ही नहीं, लोग अपने घरों से ही योग करके योग दिवस मनाएंगे।
‘‘योग एट होम एण्ड, योग विद फैमिली‘‘ थीम के तहत मनाएंगे योग
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 21 जून 2020 को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 21 जून 2020 को सुबह सात बजे आम जनता अपने घरों से ‘‘योग एट होम एण्ड, योग विद फैमिली‘‘ थीम के तहत डिजिटल प्लेटफार्म पर समारोह में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ‘‘माई लाईफ माई योगा‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर हैशटैग माईलाईफमाईयोगा पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में और अधिक या आगे की सूचना के लिए इनोवेट डॉट माय जीओवी डॉट इन वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
फनेन्द्र जैन ने 126 वा रक्तदान, हर्ष 26 रक्तदान,भव्या 05 रक्तदान किया दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।…
दैनिक बालोद न्यूज।आज अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रौना (कादुंल) में लगभग 30 लाख रुपए के…
पीएम श्री आत्मानंद स्कूल अर्जुन्दा में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ दैनिक बालोद न्यूज।आज गुंडरदेही…
तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा…
बिल्डिंग मटेरियल देने के नाम से एडवांस में 30 लाख 97 हजार रूपये का किया…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।समीपस्थ ग्राम कबीर मठ नादिया में बेटियों ने अद्भुत मिशाल पेश की…