बालोद। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पशुओं के रोका छेका की तैयारी नगर पालिका परिषद ने भी शुरू कर दी है। जिसके तहत सड़क पर बैठे रहने वाले मवेशियों को अब वहां से उठाकर कांजी हाउस परिसर में सुरक्षित जगह पर रखवाया जाएगा और जब पशु मालिक उन्हें लेने के लिए आएंगे तो उनसे एक संकल्प पत्र भरवा कर उन्हें उनका पशु दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में इस अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद के पीछे कांजी हाउस परिसर की साफ सफाई की गई ताकि सड़क पर बैठे मवेशियों की धरपकड़ हो तो उन्हें यहां पर रखा जा सके।
रोका छेका टीम का भी हुआ गठन
पालिका की ओर से रोका छेका टीम का भी गठन किया गया है। जो सड़क पर बैठे हुए मवेशियों की धरपकड़ करेंगे। उन्हें इकट्ठा करके कांजी हाउस परिसर में रखेंगे। इस व्यवस्था से शहर में मवेशियों के कारण होने वाली ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी तो वहीं हादसों का खतरा भी कम होगा। ज्ञात हो कि शहर में पालिका द्वारा कांजी हाउस तो बना है लेकिन जगह की कमी व चारे पानी का लंबे समय तक इंतजाम ना हो पाने के कारण कई बार मवेशियों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए काऊ कैचर योजना भी यहां ठीक से लागू नहीं हो पाई थी। लेकिन अब राज्य शासन के निर्देश पर रोका छेका अभियान को तवज्जो दी जा रही है और इस पर पूरी गंभीरता से काम शुरू कर दिया गया है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…