डोंगरगांव ।स्थानीय डोंगरगांव निवासी जीतेश अमरोहित ने पेटिंग के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनके द्वारा बनाए गए चित्र को देश भर में स्पेशल पेटिंग का दर्जा मिला। माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेस उद्यम महाराष्ट्र के बैनर तले पंजीकृत सोसायटी इंडियन आर्टस् कांटेस्ट 2020 में उनकी बनाई तस्वीर को विशेष स्थान प्राप्त हुआ है। 20 सितंबर से 25 अक्तटूबर तक आयोजित इस चित्रकारी प्रतियोगिता में देश के सभी विधाओं के चित्रकारों ने हिस्सेदारी की। इस प्रतियोगिता में जीतेश ने चित्रकारी की सबसे कठिन विधा मानी जाने वाली वाटर कलर आर्ट से एक तस्वीर उकेरी। बिखरता गांव, टूटते लोग थीम पर बनी तस्वीर को जूरी ने प्लेटिनम सम्मान से नवाजा।
पेशे से हैं शिक्षक
जीतेश अमरोहित मूलत: पेशे से शिक्षक हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह चित्रकारी की दुनिया में कदम रखे हुए हैं। खास बात यह है कि वे चारकोल, पेंसिल आर्ट, वाटर कलर जैसे चित्रकारी की सभी विधाओं में पारंगत हैं। चित्रकारी की बिना कोई प्रशिक्षण प्राप्त जीतेश संगीत और रंगोली डिजाइन में भी सिद्धहस्त हैं। अपने खाली समय में वे बच्चों को भी चित्रकारी का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
थीम बेस्ट करते हैं चित्रकारी
जीतेश अमरोहित का कहना है कि चित्रकारी श्रम साध्य और अधिक धैर्य का कार्य है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में बहुत कम लोग हाथ अजमाते हैं। उनका मानना है कि चित्रकारी साधना है। जीतेश अमरोहित हमेशा थीम बेस्ट चित्रकारी करते हैं। मसलन कोई मुद्दा सोचते हैं और उसके सारे पहलुओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेर देते हैं। उनका कहना है कि एक ही फ्रेम में आपकी सोची हुई सारी बात आ जाए यही चित्रकार का गुण है। आगे वे छत्तीसगढ़ी की संस्कृति को लेकर अपनी बनाई हुई चित्र प्रदर्शनी राजधानी रायपुर में प्रदर्शित करने जा रहे हैं।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…