डोंगरगांव। वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन व प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में डोंगरगांव विकास खंड के ग्राम खुज्जी में बीस पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय एवम् छ ग शासन द्वारा जारी आदेशों एवम् मार्ग दर्शन के नियमो का पालन करते हुए कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव के आदेशानुसार ग्राम खुज्जी को कनटेंमेंट जोन घोषित किया गया है ।
विदित हो कि पन्द्रह दिन पूर्व ग्राम के एक बुजुर्ग एवम् एक युवक के कोरो ना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वालों का एंटीजन व आर टी पी सी आर टेस्ट किया गया जिसमें पहले 12 व बाद में 8 मिलने पर उन्हें उपचार्थ डोंगरगांव के कोवीड सेंटर में भरती कराया गया जहां से लगभग आधे से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं पर बीते 21 अक्टूबर को आर टी पी सी आर जांच में ग्राम के ही अन्य वार्ड में कुछ और मरीजों के मिलने से खुज्जी में लाक डाउन की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे एन त्योहार के मौके पर स्थानीय व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं किसानों के फ़सल भी तैयार हो गए हैं पर लांक डाउन की स्थिति में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है जानकारी के मुताबिक लाक डाउन की अवधि सप्ताह भर से पन्द्रह दिनों तक हो सकती है दीपावली का त्यौहार सामने है मजदूर वर्ग के सामने भी रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता स्थानीय व्यवसाय करने वालों सहित ग्राम खुज्जी के लोगो ने लांक डाउन में थोड़ी ढील देने की मांग की हैं।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…