बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना 2010 एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के अंतर्गत वर्तमान कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए
जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शीतल निकुंज के द्वारा समाजसेवी भोज साहू, द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये गये सैनेटरी नेपकीन
महिला सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं कविता गेन्द्रे, पकंज चौधरी के सहयोग से आज ग्राम पंचायत लाटाबोड में वििरतण किया गयाा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उन महिलाओं जिनका कोरोना काल में रोजगार प्रभावित हुआ है उनके मध्य जागरूकता हेतु इस तरह का कार्यक्रम कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शीतल निकुंज के द्वारा बताया कि
मॉस्क लगाये रखना, सामाजिक दूरी बनाये रखना तथा भीड़ भरी स्थानों पर नहीं जाने के संबंध में तथा महिलाओं के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई व 31 अक्टूबर क़ विशेष मैगा कैंप शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट में होने वाले हैं उनके बार में जानकारी दी गई।
दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक ने बताया
कि महिला सशक्तिकरण के तहत आत्मनिर्भर होने कि आवश्कता है किसी प्रकार के महिलाओं से जुड़ी अपराध हो तो तत्काल पुलिस को सुचित करे साइबर क्राइम,फाल्स काल, जैसे घटनाओं के प्रति जागरूक रहें बच्चों से संबंधित माता-पिता को एक सचेत रहने एक मित्र के भांति प्रतिदिन उनके दिनचर्या में होने बातों को पुछताछ करने कि सलाह दिया साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने पर 112,1090,1098 में सुचित करने की सलाह दिया गया।
घनश्याम चंद्राकर समाजसेवी के द्वारा निशुल्क आक्सी मिटर समाजसेवी को दिया
घनश्याम चंद्राकर समाजसेवी के द्वारा निशुल्क आम जनता के आक्सीजन पल्स देखने के लिए निशुल्क आक्सी मिटर समाजसेवी भोज साहू,कविता गेंद्रे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ को प्रदान किया।
और उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र साहू पैरालिगल वाॅलेन्टियर ग्राम सरपंच, सचिव,ग्राम अध्यक्ष , समाज सेवी सहित विभिन्न गांव के नागरिक महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…