बालोद। ग्राम नागाडबरी में बच्चों को विविधि गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए शिक्षक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र अपने स्वयं के खर्च पर ड्राईंग पेपर , कलर पेन्सिल , लूडो , स्नैक लेडर, वर्ड पजल,अंतर खोजो गाँव के सभी बच्चों को दिए हैं। ताकि बच्चे अपने घर में रहकर गतिविधि के साथ अपना स्वस्थ मनोरंजन कर सके। शिक्षक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि वह अपने स्वयं लैपटाॅप व प्रिटर के द्वारा बच्चों के सामाग्रियों का निर्माण करते हैं एवं बच्चों तक पहूंचाते हैं। बच्चे अपना कार्य करने के बाद और मांग करते हैं, उन्हे पुनः दिया जाता है। इस तरह यह कार्य विगत 2 माह से जारी है। गांव के पालक भी इस गतिविधि की सराहना करते हुए इसे अनुठा पहल बता रहे हैं।
बच्चे घर पर बोर ना हो, समय का सदुपयोग हो
शिक्षके किरण कटेन्द्र ने कहा कि उनका उद्देश्य यही है कि बच्चे इस लॉकडाउन के दौरान घर में बोर ना हो और उनके समय का सदुपयोग होता रहे। घर पर उनके सामने जब हम अलग-अलग तरह की सामग्री रख देते हैं तो बच्चे उनमें मशगूल हो जाते हैं और उसी में वक्त बिताने लग जाते हैं। नई नई चीजों की ओर बच्चे जल्दी आकर्षित होते हैं। इसलिए उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी इसी तरह ही मिलता है इसलिए उन्होंने तय किया कि अपने गांव के बच्चों को घर-घर जाकर यह सामग्री देंगे ताकि बच्चे अपनी अपनी कला का प्रदर्शन घर बैठे कर सके।
स्कूल को भी बनाया स्मार्ट, बच्चों में बांटते हैं अपनी कला
ज्ञात हो कि शिक्षक किरण कटेन्द्र प्राइमरी स्कूल कपरमेंटा में पदस्थ हैं। स्कूल को स्मार्ट स्कूल, बस्ता मुक्त बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा है। वही अपनी अलग-अलग कला को बच्चों में बांटने का काम भी वे लगातार करते हैं। बच्चों की बाल लीला मंडली की तैयारी हो चाहे तो बड़ो को डंडा नृत्य मंडली की, सभी का नेतृत्व वे करते हैं। स्कूल में भी बच्चों को कभी मूर्तिकला तो कभी चित्रकला से जोड़ते हैं तो कई नए तरीकों के जरिए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाते हैं। वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण उनकी गतिविधियां कम हुए हैं।लेकिन बच्चों की प्रतिभा निखरती रहे व छिपी न रहे इसलिए वे इस तरह की नई पहल को अब आगे बढ़ा रहे हैं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…