बालोद।/डौंडीलोहारा ।आज रविवार को दोपहर 12 बजे नगर पंचायत के सभाकक्ष में नगर के व्यापारियों,मंदिर के पुजारियों व बुद्धजीवियों की बैठक आयोजित की गई।जिसमें नवरात्र व आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव के रोकथाम व बचाव के लिए लोगो से मास्क पहनने तथा मंदिर में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए इस संबंध में जारी शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने की बात अधिकारियों ने कही।वही नगर के दुकानदारो को खुद व अपने दुकान में काम करने वालो को मास्क पहनने तथा ग्राहकों को भी मास्क पहनकर दुकानो में आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।इस दौरान तहसीलदार रामरतन दुबे,सी एम ओ मनीष गायकवाड़,नायब तहसीलदार राज श्री पांडेय,डौंडीलोहारा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव,सुरेगाव थाना प्रभारी अमित तिवारी,जनपद पंचायत से जी एल भुआर्य,नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू,कांग्रेस नेता गोपिनारायन साहू,डौंडीलोहारा भाजपा मंडल महामंत्री नोहरू जगनायक,एल्डरमेन हस्तीमल सांखला,संजय गुप्ता,व्यापारी अमित भन्साली,मा काली मंदिर के पुजारी दुबे महाराज व अन्य लोग मौजूद रहे।
त्यौहार के चलते मंदिरो में रखे विशेष सावधानी:-
ज्ञात रहे कि नवरात्रि व आगामी त्यौहार को ध्यान में रखतें हुए मंदिरो में पुजारियों को किसी को मूर्तियों को न छूने देने,घंटी न बजाने देने ,सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने व कोरोनाकाल में मंदिरो के संबंध में शांसन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करने के दिशानिर्देश दिए गए।
प्रत्येक मंगलवार को नगर पंचायत कराए दुकानो को सेनेटाइस:-
बैठक में मौजूद डौंडीलोहारा तहसीलदार रामरतन दुबे ने नगर पंचायत सी एमओ मनीष गायकवाड़ को प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंद होने पर नगर की दुकानो को सेनेटाइस कराने के लिए कहा ।जिस पर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी सहमति जताई।
अस्पताल,तहसील परिसर ओर पुलिस थाने जैसे पब्लिक प्लेस पर लगाई जाए सेनेटाइसिंग मशीन:-
बैठक में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों व आम लोगो द्वारा यह भी चर्चा की गई कि तहसील परिसर, अस्पताल परिसर,इर पुलिस थाने जैसे पब्लिक प्लेस जहा रोजाना बड़ी संख्या में लोगो का आना जाना रहता है वहां एक छोटी सेनेटाइसर मशीन लगाई जानी चाहिए ताकि लोगो को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।नगर पंचायत अध्यक्ष ने तहसील परिसर में मशीन लगाने की बात कही वही अस्पताल में इसकी व्यवस्था के लिए जे डी एस को भी कहने की बात कही गयी ।
कोरोना काल मे लापरवाही बरतने वालो पर की जाएगी कार्यवाही:-
बैठके में उपस्थित तहसीलदार रामरतन दुबे,सी एम ओ मनीष गायकवाड़ व थाना प्रभारी आर पी यादव ने कहा कि कोरोना काल मे शांसन प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।मास्क न पहनने,सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने व दुकानो में भीड़भाड़ करने वालो पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…