A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

गढ़बो नवा राजनांदगांव के तर्ज पर महापौर हेमा देशमुख ने जारी किया 517 करोड़ 49 लाख का बजट

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

जानिए राजनांदगांव का अभिरुप बदलने वाले इस बजट के बारे में

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वप्न गढ़बो नवा छत्तीसगढ के तर्ज में गढ़बो नवा राजनांदगांव के स्वप्न को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को बचाने के लिये जमीनी स्तर से कार्य को प्रारंभ करते हुये ‘‘नरवा,गरवा घुरवा बाड़ी ’’ एवं गोधन न्याय योजना को छत्तीसगढ़ के विकास से जोड़ा है।

महापौर हेमा देशमुख

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ के चॅहुमुखी विकास के लिये अनेक योजनाओं को अपने बजट में प्रावधान किये है। जिसके लिये उन्हें मैं धन्यवाद प्रेषित करना चाहती हूॅ। साथ ही हमारे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया एवं हमारे जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर को भी धन्यवाद प्रेषित करती हूॅ। जिनके सहयोग से शहर एवं प्रदेश में विकास को गति मिलेगी।
संस्कारधानी राजनांदगांव के गणमान्य नागरिकों, शहर वासियों को मैं धन्यवाद प्रेषित करना चाहती हूॅ, जिन्होंने बजट में अपना सुझाव व अपना योगदान देकर नगर विकास में गति प्रदान किया। राजनांदगांव के विकास में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रेस प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को भी इन्हीं अपेक्षाओें के साथ धन्यवाद प्रेषित करती हूॅ, कि आपका योगदान शहर विकास में हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रहेगा। इसके अलावा कोरोना संक्रमण लॉक डाउन की गंभीर परिस्थिति में शहर के सामाजिक संस्थाओं, उद्योगपतियों, व्यापारी भाईयों, पत्रकार बंधुओं, सभी वर्ग के लोगांे ने सहयोग प्रदान किया उसके लिये मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ और इसी प्रकार हर परिस्थिति में सहयोग की कामना करती हूॅ।

(नगर पालिक निगम,राजनांदगांव का आज 517 करोड़ 49 लाख 14 हजार का बजट प्रस्तावित है।


,हमने इस बजट में गढ़बो नवा राजनांदगांव की आधारशिला रखी है, इस प्रस्तुत बजट की प्रमुख विशेषताओं पर आपका ध्यान अपेक्षित हैः-

वॉटर पार्क का निर्माण – मेट्रो सीटी की तर्ज पर संस्कारधानी राजनांदगांव में भी नागरिकों के मंनोरंजन हेतु आनंद वाटिक में पी.पी.पी. पद्धति से वॉटर पार्क का निर्माण किये जाने का प्रावधान रखा गया है।

(1) गोधन न्याय योजना– मवेशी मु गौठान की स्थापना तथा गोबर से गमला निर्माण किये जाने बजट में 1.00 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है।

(2) वृक्षारोपण – शहर को प्रदुषण से मुक्त करने व हरा भरा बनाने नगर के चारो दिशाओं में रिक्त भूखण्ड खासकर नदी नाले एवं तालाब के किनारे वृहद वृक्षारोपण करने 1.00 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है।

(3) पौनी-पसारी योजना – शासन की पौनी-पसारी योजना के क्रियान्वयन की कडी में बेरोजगारों एवं फुटकर व्यपारियों को रोजगार उपलब्ध कराने चबुतरा निर्माण हेतु 1.07 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(4) सौर ऊर्जा की स्थापना – ऊर्जा संरक्षण हेतु नगर निगम कार्यालय, जल प्रदाय संयंत्र एवं नये बस स्टैण्ड में सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति किये जाने 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(5) स्वर्ग रथ, शव फ्रिजर एवं शव दफन हेतु जे.सी.बी. – नगर के स्वर्गवासी व्यक्तियों को मुक्तिधाम पहुॅचाने स्वर्ग रथ क्रय करने एवं शव को सुरक्षित रखने शव फ्रिजर क्रय करने 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है एवं शाव दफन हेतु नगर निगम निःशुल्क जे.सी.बी. उपलब्ध करायेगी।

(6) ए.टी.एम. मशीन की स्थापना – नगर के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं यातायात नगर में ए.टी.एम मशीन की स्थापना किये जाने 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(7) खेल एवं साहित्य प्रोत्साहन – विलुप्त होती खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल टूर्नामेंट का आयोजन एवं साहित्य सम्मान हेतु 20.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(8) बर्ड़ पार्क – नागरिकों के मनोरंजन के लिये गौरव पथ एकेडमिक सेन्टर एवं ऊर्जा पार्क के बिच बर्ड़ पार्क की स्थापना हेतु 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(9) गढ़ कलेवा की स्थापना – नगर निगम द्वारा निर्मित फुड कोट को सौदर्यीकरण कर नागरिकों को छत्तीगढ़ी वंजन का लुप्त उठाने गढ़ कलेवा की स्थापना हेतु 10.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(10) प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रशिक्षण – परीक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिये प्रशिक्षण देने हेतु एकेडमिक सेन्टर का संचालन नगर निगम राजनांदगांव द्वारा किये जाने 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(11) राजस्व करो की जानकारी मोबाईल एसएमएस से- नागरिकों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, समेकितकर एवं जलकर की राशि का विवरण करदाताओं को टेक्स्ट मेसेज के माध्यम से सूचित किये जाने के संबंध में प्रावधान रखा गया है।

(12) पुष्प महोत्सव –बड़े नगरों के तर्ज पर संस्कारधानी के नागरिकों के मनोरंजन के लिये पुष्प महोत्सव का आयोजन किये जाने 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(13) अंडर ब्रिज निर्माण- गौरी नगर व स्टेशन पारा के नागरिकों की सुविधा के लिये गौरी नगर में अंडर ब्रिज निर्माण हेतु 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(14) सिग्नल पर शेड निर्माण- चौक चौराहो में स्थित ट्रेफिक सिग्नल पर नागरिकों की सुविधा के लिये शेड निर्माण किये जाने 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(15) सौदर्यीकरण- नगर निगम सीमांतर्गत छत्तीसगढ़ पारम्परिक परिप्रेक्ष्य में सौदर्यीकरण किये जाने 2.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(16) कुॅओं का संधारण – नगर निगम सीमांतर्गत निर्मित कुॅओं के संधारण के लिये 60.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(17) नाले नालियों में कव्हर – नगर निगम द्वारा निर्मित समस्त नाले एवं नालियों को कव्हर (ढकने) किये जाने 10.00 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(18) शोधित पेयजल प्रदाय –
अमृत मिशन योजनांतर्गत सम्पूर्ण नगर निगम सीमा क्षेत्र में पाईप लाईन के माध्यम से शोधित पेयजल प्रदाय किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
(19) मेयर हैल्प लाईन की स्थापना –
नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिये मेयर हैल्प लाईन की स्थापना करने का प्रावधान रखा गया है।

नगर निगम के आय के स्त्रोत में वृद्धि हेतु प्रस्ताव

(20) मेडिकल काम्पलेक्स का निर्माण –्पे्न्ड्री में निर्मित नये मेडिकल कॉलेज के समीप मेडिकल कॉम्पलेक्स निर्माण किये जाने 2.00 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

(21) पुत्री शाला में बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर का निर्माण – मानव मंदिर चौक के पास स्थित पुत्री शाला के रिक्त स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 9.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(22) आयुर्वेदिक औषधालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण – गुडाखू लाईन स्थित पुराना आयुर्वेदिक औषधालय के बंद हो जाने के कारण उक्त स्थल पर बहुमंजिला आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने 16.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

(23) महिला समृद्धि बाजार – महिलाओें को स्वावलाम्बी बनाने पुराने गंज मंडी के पास स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर महिला समृद्धि बाजार निर्माण किये जाने 3.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू के मौत होने के बाद कवर्धा एडिशनल एसपी सस्पेंड कर दिया है

गांववालों ने प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा बंदी के साथ मारपीट की शिकायत की थी दैनिक बालोद…

24 hours ago

खस्ताहाल डोंगरगांव रोड पर जानलेवा गड्ढा, बड़े हादसे का इंतजार?लोनिवि का निकम्मापन आ रहा सामने पत्रकार दंपति हादसे का शिकार हुए

पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में मरम्मत कार्य भी नहीं करा पा रहे है दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…

7 days ago

मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से योगेश साहू का हुआ नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत राजनांदगांव के ममता नगर निवासी योगेश…

2 weeks ago

नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में दहेज के लिए प्रताड़ित करने के कारण एक…

2 weeks ago

थाना सनौद पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार इलेक्ट्रानिक पैड चोरी का मामला

आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कीमती 90,000 रूपये को जप्त कर भेजी गई…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY