ग्राम खुज्जी व ग्राम मनेरी में फूटा कोरोना बम
डोंगरगांव। ब्लॉक में जैसे – जैसे कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ते जा रही है, वैसे – वैसे संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। ब्लॉक में आज रिकार्डतोड़ 225 लोगों के सेम्पल लिये गये हैं। इनमें कुल 155 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 23 महिला – पुरूष कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ग्राम मनेरी के 9, खुज्जी के 8 सहित कलडबरी व किरगी के 3 – 3 लोग हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा, तुमड़ीबोड़, बडग़ांव चारभांठा, अर्जुनी तथा मोबाईल टीम के माध्यम से विभिन्न लोगों तथा क्षेत्रों में लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। आज डोंगरगांव नगर के लिए राहत भरी खबर रही। रिकार्डतोड़ कोरोना टेस्ट के बाद भी नगर का एक भी व्यक्ति आज संक्रमित नहीं मिला है। जबकि, ग्राम खुज्जी में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। यहां पर निषाद परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ग्राम मनेरी में भी पहली एकसाथ 9 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 4 एक ही परिवार के हैं। वहीं ग्राम किरगी तथा कलडबरी में भी आसपास ही रहने वाले दो – दो परिवार के लोग संक्रमित मिले हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम मनेरी तथा खुज्जी में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गांव को कंटेनमेन क्षेत्र घोषित करते हुए लॉकडाउन किये जाने का निर्णय लिया जा रहा है। जिसके कारण वहां से बाहर लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
जानकारी के अनुसार आज 155 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट, 66 लोगों का आरटीपीसीआर तथा 6 लोगों का ट्रूनॉट टेस्ट किया गया है, जिनमें से आरटीपीसीआर तथा ट्रूनॉट की रिपोर्ट देर रात तक जिला मुख्यालय से जारी होता है।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…