बालोद।जिला बालोद विकासखंड गुंडरदेही अंतर्गत ग्राम देवरी (द) की महिलाएं पिकअप में सवार होकर अचानक बालोद कलेक्ट्रोरेट पहुचे। जहां महिलाओं ने अपनी समूह की समस्याओं को लेकर कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौप न्याय दिलाने निवेदन किए। महिलाओं ने बतलाया कि ग्राम देवरी (द) की लगभग 56 महिलाओं का एक समूह है, जो छोटे-छोटे लोन लेकर उस पैसे से काम कर आय का स्त्रोत बना स्वालंबन की ओर अग्रसर हो रहे थे। इसी दौरान खोमू निषाद, पिता कुंजलाल निषाद, ग्राम- कातरो, थाना- उतई, जिला- दुर्ग निवासी समूह की महिलाओं के पास पहुच उन्हें लालच दिया की रायपुर की एक बैंक में प्रत्येक महिला द्वारा 30 हजार रुपये जमा करने पर उसके बदले उन्हें 24 माह (मतलब दो साल) तक प्रत्येक महिला को हर माह दो हजार देखा । जिनके झांसे में आ महिलाओं ने स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बैंक गुंडरदेही से 2019 में 4 लाख 50 हजार लोन ले उन पैसों को आरोपी खोमु निषाद ग्राम कोतरा को दे दिए। लेकिन आरोपी ना तो उन पैसों को किसी बैंक जमा किए और ना ही महिलाओं को उन्हें उनके पैसे लौटा रहे।
महिलाओं के लिए एक तरफ कुँआ तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थित।
समूह की महिलाएं फुलबाई साहू, पार्वती साहू,शुकवारो भाई,पार्वती निषाद, गोमती बाई साहू ने ‘”दैनिक बालोद न्यूज'” को बतलाया कि कोरोना काल मे कोई काम नही चल पा रही। जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी से जुझनी पढ़ रही है। तो वही जिस स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बैंक से लोन लेकर पैसे जमा कोई थे उनके क़िस्त को लेकर फाइनेंस कंपनी लगातार तकादा कर रहें। जिसके चलते महिलाएं मानसिक रूप परेशान हो रही। इसी के चलते समूह की एक महिला स्व. सुनीता साहू पिछले माह तनाव में आकर जहर का सेवन कर ली । जिनका उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
महिलाओं में कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौप आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि इन महिलाओं की आवेदन पर जिला प्रशासन किस तरह उन्हें न्याय दिला पाता है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…