गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समयसीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश
डोंगरगांव। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत् ब्लॉक में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का बीते दिवस जनपद पंचायत के सीईओ संतराम रावटे ने सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें निर्माण कार्यों में सरपंच सचिवों के गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के अलावा समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। कहीं – कहीं पर कार्यों में लापरवाही को देखते हुए उन्होनें सरपंच, सचिवों को फटकार भी लगाई।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को सीईओ श्री रावटे ने आसरा, कोकपुर, माथलडबरी सहित अनेक ग्रामों में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें सरपंच, सचिवों को शासन के दिशा निर्देशों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिये। खासकर निरीक्षण के दौरान उन्होनें नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत् गांवों में बनाये गये गौठान, जैविक खाद निर्माण, गोबर खरीदी योजना के संबंध में जानकारी ली तथा निर्मित गौठानों का निरीक्षण किया।
जिन स्थानों में कमियां एवं लापरवाही मिली, वहां पर उन्होनें व्यवस्था सुधारने व गाइड लाईन के अनुसार काम करने के निर्देश भी दिये
सीईओ ने एक – दो स्थानों पर लापरवाह कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव तथा अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…