बालोद/बिलासपुर। लगातार रोड़ हादसा चरम सीमा पर है ऐसा ही एक घटना शुक्रवार कोसामने आई है। शुक्रवार को रायगढ़ में दो बाइक सवार की मौत के बाद देर रात बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार कार राहगीर को बचाने के चक्कर में खड़ी ट्रक से जा टकरायी, जिसके बाद कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों का बिलासपुर के सिम्स में ईलाज चल रहा है।
यह घटना सरगांव थाना चौकी के बरमदेव ढाबा के करीब की है। बिलासपुर अपने परिवारिक काम से गया हुआ रायपुर का एक परिवार वापस लौट रहा था। कार में उस वक्त 5 लोग सवार थे। तेज रफ्तार कार जैसे ही बरमदेव ढाबा के करीब पहुंची, गाड़ी के सामने अचानक दो लोग आ गये, जिसके बाद उन्हें बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पास खड़े ट्रक से जा टकरायी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आधा ट्रक में घुस आयी, घटना में कार सवार तीन लोगों की और एक राहगीर की मौत हो गयी है। वहीं कार में सवार दो व्यक्ति को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति की ही मौके पर मौत हुई थी, जबकि बाकी के तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। कार सवार मृतक रायपुर के गुढ़िय़ारी इलाके के रहने वाले हैं। मृतक में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…