डोंगरगांव। छतीसगढ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एमआर निषाद के नेतृत्व में श्रीमती गजभिये मत्स्य विभाग सहायक संचालक राजनांदगांव, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, निषाद समाज के जिला संरक्षक व सरपंच शत्रुहन निषाद, डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद, संवलूराम निषाद जिलाध्यक्ष मछुआ प्रकोष्ठ राजनांदगांव, दिनेश फुटान मछुआ कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी, देवव्रत निषाद अध्यक्ष जय मां गढ़माता सहकारी समिति रामपुर खाटूटोला बैराज, हीरासिंह निषाद क्षेत्रीय अध्यक्ष निषाद समाज डोंगरगढ़ ने विकासखंड डोंगरगढ़ के रामपुर व नारायणपुर का दौरा कर निषाद समुदाय के आकाशीय बिजली गिरने से मृतक व घायल मछुआरों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संतावना दी ।
निषाद समाज के जिला मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद ने बताया कि
रामपुर व नारायणपुर के निषाद समुदाय के 20 मछुआरों ने 6 अक्टूबर 2020 को दोपहर 2 बजे रानीतालाब में 1 क्वींटल मछली पकड़कर अस्थाई बना टेन्ट में विश्राम व भोजन करने के दौरान बारिश के साथ गर्जना करते हुए अचानक आकाशीय बिजली गिरने से निषाद समुदाय के दो मछुआरे रोहित निषाद नारायणपुर व भरोसा निषाद रामपुर के घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा 11 मछुआरे घायल हो गए । दूसरे टेन्ट में विश्राम कर रहे मछुआरों ने घायल हुए मछुआरों को प्राथमिक उपचार कराने के लिए छुरिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
रामपुर व नारायणपुर के निषाद समुदाय में आकाशीय बिजली गिरने से घटना की जानकारी होते ही मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष
एमआर निषाद ने अपने सहयोगी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़िता के निवास स्थान में पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों मछुआरों के प्रत्येक मृतक परिवार के पत्नी केजाबाई निषाद नारायणपुर व अमृत बाई निषाद रामपुर को 2-2 लाख रुपये मत्स्य विभाग से अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने तथा साथ ही घायल हुए 11 मछुआरों को कलेक्टर के समक्ष आवेदन लगाकर समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है । तथा इस दौरान रामपुर – नारायणपुर में गोकुल निषाद जिला उपाध्यक्ष निषाद समाज राजनांदगांव, दशरथ, शीलाराम, जयचंद गाड़े, रामकृष्ण, लल्लू निषाद, लक्ष्मण, बिजे निषाद, राजभान, मनसुख आदि ने मृतक व घायल मछुआरों के शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संतावना दी ।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…