बालोद/राजनांदगाव। जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के ग्राम तुमडीकसा के सड़क किनारे एक पेड़ पर मृतक भागवत गिरी की लाश फंदे से लटकते हुए बरामद की गई थी। जिसे 19 अक्टूबर 2019 को मानपुर थाना ने जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह रस्सी से गला घोंटना पाया गया, जिसके बाद हाथ मुंह और पैर को बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 302 दर्ज किया गया था
मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मोबाइल के लोकेशन के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के मार्गदर्शन पर विवेचना शुरू हुई। 11 माह की जांच के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही ईश्वरी कोलियारा एवं जनक लाल करायत निवासी टंटेगा थाना देवरी बालोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपियों ने कैसे इकरारनामा किया
हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि वारदात की रात करीब 2 बजे शराब के नशे में उनके बीच रुपये के लेन देन के बात पर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों आरोपियों ने भागवत गिरी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्होंने उसी रस्सी के सहारे मृतक के शव को पेड़ पर लटका दिया। मृतक के मोबाइल और 5000 रूपये लूट लिये और मोबाइल को नाले में फेंक दिया। आरोपियों के कथन के आधार पर प्रकरण में पृथक से धारा 392 ,34 भवदि जोडी गई। प्रकरण के दोनों आरोपियों को 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर अंबागढ़ चैकी न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…