डोंगरगांव। लगभग एक पखवाड़े बाद आज रविवार से नगर को पूरी तरह से अनलॉक घोषित किया गया है। अब नगर की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। इस आशय का आदेश एसडीएम के निर्देश के बाद सीएमओ नगर पंचायत द्वारा आज सायं जारी किया गया है।
अनलॉक घोषित किये जाने के बाद भी नागरिकों सहित दुकानदारों को कोविड 19 के अनुसार कुछ शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी दुकानदारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हाथ धोने के सामानों की उपलब्धता के साथ दूरी का पालन करवाना होगा।
आदेश में शासन के नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है
विदित हो कि नगर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विगत 18 सितंबर से दोपहर 02 बजे के बाद से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसमें बदलाव करते हुए आज से छूट दी गई है। नगर पंचायत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पृथक से कंटेनमेंट जोन घोषित किये जाने पर उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन हेतु जारी शासन के निर्देशों और प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…