A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

छत्तीसगढ़ के किसानों पर केंद्र से राहत,20 क्विंटल धान खरीदे राज्य सरकार-दिनेश गांधी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

1 नवम्बर से धान की खरीदी हो

राजनांदगांव ।केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्रीय पूल के तहत अब 60 मीट्रिक चांवल खरीदने का निर्णय लिया है,जो छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है,वैसे भी केंद्र की मोदी सरकार किसानों को हमेशा बड़ी सौगातें देने के लिए प्रसिद्ध है,केंद्र के तोहफे का लाभ किसानों को तभी मिलेगा जब प्रति क्विंटल धान की खरीदी ज्यादा की जाए और सही समय पर की जाए,इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार 1 नवम्बर से धान की खरीदी प्रारम्भ करे और 15 कि जगह 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ किसानों से खरीदा जाए।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी ने कहा कि जब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से 17 लाख मीट्रिक टन चांवल ज्यादा खरीदने का तोहफा दे रही है तो इसका सीधा लाभ किसानो को ही मिलना चाहिए,यह तभी होगा जब किसानों से प्रति एकड़ धान की खरीदी ज्यादा करे,इसलिए अब किसानों का अधिकार भी बनता है कि उन्हें 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान बेचने के लिए भूपेश बघेल की सरकार न्यायोचित अधिकार और अवसर दे।


श्री गांधी ने कहा कि 1 दिसंबर से भी धान खरीदी का निर्णय गलत है

पूरे 15 साल किसानों ने पूरी निश्चितता से एक नवम्बर से धान बेचा है क्योंकि बहुत से किसानों के धान अक्टूबर के अंत से बेचने के लिए तैयार रहते है,जिसे बेचकर वह चार माह से इंतज़ार कर रहे फसल से पैसे प्राप्त कर सकता है और अपनी आवश्यकता की सामग्री को क्रय करके पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करता है,जबरदस्ती अब ऐसे किसानों को एक माह इंतज़ार कराना किसानों के साथ अन्याय ही है,इसको प्रतिबंधित करते हुए एक दिसम्बर के स्थान पर एक नवम्बर से खरीदी तत्काल कर देना चाहिए,तभी सही मायने में किसान पूरी तरह से लाभान्वित होंगे,उसमे आत्मविश्वास जागेगा और आर्थिक रूप से निश्चिंत भी रहेगा।


भुपेश बघेल की सरकार को अब किसानों को ज्यादा भुगतान भी नही करना होगा

जैसा कि उनके चुनाव घोषणा पत्र के अनुरूप होता क्योंकि मोदी की घोषणा से छत्तीसगढ़ सरकार का अरबों रुपया बचेगा ,यह लाभ किसानों को मिलना चाहिए।
श्री गांधी ने कहा कि भुपेश बघेल की सरकार सही मायनों में किसानों की विरोधी सरकार है पिछले वर्ष से गिरदावरी के माध्यम से किसानों के मेड़ के नाम पर अकेले राजनांदगांव जिले में 15 हजार हेक्टेयर धान की उपज कम कर दी गई थी जबकि पूरे छत्तीसगढ़ में 6 लाख एकड़ धान की भूमि को कम कर दिया गया था,चूंकि अब केंद्र ने केंद्रीय पूल के तहत चांवल का कोटा बढ़ा दिया है तो मेड़ के नाम पर किसानों के फसल क्षेत्र में कमी करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए,मोदी जी की सौगात का लाभ किसानों को देना चाहिए,भुपेश सरकार की कथनी करनी को किसान शांति से देख रहा है ,उसे अपने छलने का अहसास हो गया है जिसका उचित समय पर वह जवाब दे कर अपने साथ किये जा रहे षडयंत्रो का बदला लेगी।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

18 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

7 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY