डोंगरगांव। नगर में संचालित एक निजी स्कूल के संचालक पर बच्चों के पालकों पर दबाव डालने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित पालकों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है एसडीएम वीरेंद्र सिंह सहित विधायक दलेश्वर साहु कार्यालय और डीईओ आर एल पात्रे को ज्ञापान सौपे गए हैं जिनमें पालक अमित गांधी, हरिश द्विवेदी ,गोपाल टावरी स्वतंत्र जैन प्रशान्त साहु शैलेंद जैन इत्यादि सहित अनेक पालकों ने बताया है कि उच्च न्यायालय के नियमानुसार कोरोना संक्रमण के चलते बालकों से मात्र अधिसूचित ट्यूशन फीस लेना चाहिए लेकिन स्कूल संचालक द्वारा पूर्व वर्ष में ली गई संपूर्ण फीस को एक साथ संग्रहित कर ट्यूशन फीस बता कर जमा कराने के लिए कहा जा रहा है इस संबंध में पालकों को लगातार मोबाइल अथवा स्कूल के कर्मचारियों द्वारा संपर्क के माध्यम से फीस जमा करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है जिसके कारण पालक गण मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं बालकों ने बताया है कि उन्होंने स्कूल से दो तीन बार शासन द्वारा अधिसूचित फीस की मदद वार जानकारी मांगी गई है लेकिन स्कूल द्वारा अधिसूचित फीस की जानकारी देने में आनाकानी किया जा रहा है इसके अलावा पालकों ने स्कूल की अनेक समस्याओं को उठाते हुए शासन प्रशासन से समाधान की मांग की गई है ।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया है कि
उन्हें पालकों का आवेदन ज्ञापन के रूप में प्राप्त हुआ है उन्होंने बी ई ओ डोंगरगांव को समस्याओं के समाधान के निर्देश तत्काल दिए हैं जब इस संबंध में उक्त संस्था के संचालक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई । वर्तमान में पीड़ित पालकों ने इस मामले की संपूर्ण जांच कर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…