बालोद। जुगाड़ की तकनीक से कोरोनावायरस को मात देने अनोखा प्रयास। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले शासन प्रशासन सहित आम जनता के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में बालोद पाररास निवासी अधिवक्ता दीपक सामटकर अपने मोबाइल में आए एक वीडियो को देख वार्ड वासियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रख वार्ड पार्षद सरोजनी साहू से चर्चा की। पार्षद साहू को बात अच्छी लगी तो उन्होंने भी वार्ड वासियों की हित में फैसला लेते हुए तत्काल सहमति दे दी। फिर क्या बिना समय गवाए जुगाड़ की तकनीक से भाप लेने अनोखा यंत्र तैयार कर दिया गया।इस तकनीक में आप देख सकते हैं एक गैस में कुकर चढ़ाकर उससे निकलते पानी के भाप को पाइप के जरिए तीन हिस्सों में बट दिया गया। जिन्हें वार्ड वासी के साथ-साथ दूसरे वार्ड वासी भी इस स्थान पर पहुंच अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर इस भाप को ले रहे हैं।
क्या कहते है दीपक सामटकर
सामटकर वकील का कहना है कि उनके मोबाइल में एक वीडियो मैसेज आया था जिसमे लिखा था की अवसर में भी लोग पैसा कमाने लगे हैं। जिन्हें पढ़ मन में एक सोच जागृत हुआ क्यों ना निशुल्क इस काम को वार्ड वासियों की सेहत को ध्यान में रख किया जाए। जैसे ही इस बात को वार्ड पार्षद के पास रखें तत्काल पार्षद ने भी हामी भर तत्काल जुगाड़ के तकनीक से निर्माण कर वार्ड वासियों के बीच रख दिया। सबसे खास बात यह भी है कि वार्डवासी भाप लेने इस मंच पर पहुंचते हैं तो सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइजर से सेनिटाइज किया जाता है। जिसके बाद अपनी बारी का इंतजार कर भाप लेते हैं।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…