बालोद/गुण्डरदेही। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भाठागांव (आर) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या देवांगन 14 वर्षीय अपने पिता अशोक देवांगन मां सुचिता देवांगन व अपनी छोटी बहन केसरी देवांगन के साथ गांव स्थित नहर में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने से ऐश्वर्य देवांगन पानी के बहाव में बहने लगे, जिसे देख उनके पिता हाथ पकड़ बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन पानी के बहाव में पिता भी बेटे के साथ बने लगे, पति और बेटे को बहते देख उनकी पत्नी सुचिता देवांगन अपने पति का हाथ थाम लिया माता-पिता व बड़े भाई को बहते देखे 9 वर्षीय छोटी बहन केशिका अपनी मां की हाथ थाम ली। एक-एक कर पूरा परिवार एक दूसरे का हाथ कर पानी के तेज बहाव में लगभग छः सौ मीटर दूर तक बहते चले गए। इस घटना में 14 वर्षीय ऐश्वर्य देवांगन का पानी में डूबने से मौत हो गई।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार तंदूला नहर किनारे दोनों ओर सीमेंट का दीवाल होने के चलते उसमें काई जमा हुआ है। जिसके चलते घर से निकलने का प्रयास करने के दौरान बार-बार पैर पानी में फिसल जा रहा था और समय रहते हैं देवांगन अपने परिवार को पानी में से बाहर नहीं निकल पाया। इसी बीच गांव वालों ने चीख-पुकार सुन मदद करने पहुंचे। जहाँ अशोक देवांगन उसकी पत्नी व मासूम उनकी बेटी केशिका को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया। तब तक 14 वर्ष में ऐश्वर्य होश में नहीं था जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने ऐश्वर्य को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे गुंडरदेही पुलिस ने मामले में जांच पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जिनका परिजनों ने पैतृक ग्राम सिर्री ले जाकर दाह संस्कार किया।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…