बालोद। 25 सितंबर को पूरी दुनिया में ”वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे” मनाया जा रहा है। फार्मासिस्ट डे दुनिया भर के उन फार्मासिस्ट्स को समर्पित होता है, जो आज सेहत के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने के साथ-साथ अपना खास योगदान भी दे रहे हैं। हम सभी स्वस्थ रहते हैं, इसके पीछे इन्हीं फार्मासिस्ट का खास योगदान होता है। क्या आप जानते हैं कि कब से शुरू हुआ वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाने का यह सिलसिला? आखिर किस उद्देश्य से यह मनाया जाने लगा? नहीं जानते, तो हम आपको बताते हैं।
स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की एक अहम भूमिका होती है
स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से इनके इस विशेष योगदान को दुनिया भर में सम्मान देने के लिए 25 सितंबर की तारीख चुनी गई वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाने के लिए।। इसकी शुरुआत 2009 में अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) कांग्रेस द्वारा इस्तांबुल में हुई थी। 25 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी तारीख को अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) की 1912 में स्थापना हुई थी। हर वर्ष एफआईपी के सदस्य विश्व फार्मासिस्ट दिवस में भाग लेकर फार्मासिस्ट की गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
हर बार अलग थीम
फार्मासिस्ट जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की खास बात यह है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन इसकी एक थीम तय करता है। इस वर्ष का थीम Transforming Global Health फार्मासिस्ट “वैश्विक स्वास्थ्य को बदलना” हैं। इस वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। पीसीआई के साथ-साथ देश के कई फार्मेसी कॉलेजों में भी वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे विशेष रूप से सेलिब्रेट किया जाता है।
इंडियन फार्मासिस्ट आसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा इस बार कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर मना रहें हैं
कोरोना वैश्विक महामारी पुरे विश्व भर में तबाही मचाया हुआ है कोरोना अपने चरम सीमा पर पहुंच रहे हैं ऐसे में विभिन्न शहरों में लांक डाउन कर दिया है ऐसे में इंडियन फार्मासिस्ट आसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस का पालन करने बार बार हाथ धोने किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य मे गिरावट या लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज करने के जानकारी प्रदान करेंगे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…