बालोद। कोरोना के इस संकट को देखते हुए स्कूल खोलने की अनिश्चितता व शिक्षकीय कार्य दिवस में कमी की संभावना को देखते हुए अब नए तरीके से बच्चों का मूल्यांकन किया जाना है। इस संबंध में दसवीं बारहवीं के बच्चों के मूल्यांकन के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ के सभी प्राचार्यो को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बालोद जिला शिक्षा विभाग को भी इनका निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके बाद शिक्षा विभाग सभी प्राचार्यो को आदेशित करके उन निर्देशों का पालन करवाने में जुटा हुआ है। इस आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसी परिस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2020 21 प्रारंभ होने की अनिश्चितता तथा शैक्षणिक कार्य दिवस में कमी की संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में 30 से 40% कटौती कर के असाइनमेंट के माध्यम से शिक्षा एवं मूल्यांकन व्यवस्था की जा रही है। सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं में हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान ,कक्षा 12वीं में हिंदी अंग्रेजी संस्कृत भौतिकी रसायन विज्ञान गणित इतिहास भूगोल राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र मनोविज्ञान लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन अर्थशास्त्र के 30 से 40% पाठ्यक्रम की कटौती कर इकाई व पाठ्यक्रम विभाजन किया गया है। जिसका प्रत्येक माह असाइनमेंट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाना है। प्रत्येक माह के अंतिम दिन असाइनमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसकी सूचना विद्यार्थियों को शाला के द्वारा व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। छात्रों के द्वारा असाइनमेंट मंडल की वेबसाइट पर अपलोड पश्चात 10 दिन की समयसीमा में छात्र अपने घर पर लिखकर संबंधित साला में जमा करेगा।उदाहरण के लिए सितंबर माह का असाइनमेंट 30 सितंबर को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा तथा 10 अक्टूबर तक छात्र शाला में जमा करेंगे। इसके बाद में संबंधित शिक्षक असाइनमेंट का मूल्यांकन करके 15 अक्टूबर तक मंडल के पोर्टल पर लोड करेंगे। प्रत्येक माह के असाइनमेंट हेतु 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। असाइनमेंट का मूल्यांकन संबंधित विषय शिक्षक के माध्यम से पूर्ण कर अंकों की प्रविष्टि निर्धारित समय सीमा में मंडल की पोर्टल पर की जाएगी। संबंधित विषय शिक्षक अपने विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विषय से संबंधित कठिन अवधारणाओं के बारे में समस्या समाधान करेंगे। आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे तथा चर्चा कर यथा उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यदि किसी विद्यार्थियों को असाइनमेंट में कम अंक प्राप्त होते हैं तो उस विद्यार्थी को विशेष रुप से पढ़ाने की व्यवस्था शाला स्तर पर की जाएगी। कक्षा दसवीं में के 6 विषय तथा कक्षा बारहवीं के 15 मुख्य विषयों को छोड़कर शेष विषय का पाठ्यक्रम यथावत रहेगा। इसलिए शेष विषयों के पाठ्यक्रम का भी शाला स्तर पर ईकाई वार विभाजन करके असाइनमेंट के माध्यम से मंडल कार्य योजना अनुसार मूल्यांकन करवाया जाएगा।
शिक्षकों ने की छात्रों से यह अपील
यह सत्र कई मामलों में नया रहेगा और इससे छात्रों को भी दिक्कत आ सकती है। इसलिए शिक्षक भी छात्रों को मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस नए आदेश के बाद बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता कादम्बनी यादव ने भी दैनिक बालोद न्यूज़ के जरिए छात्रों से अपील की है कि 10 वीं व 12वीं के सभी विद्यार्थी इसे गंभीरता से लें । माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से होने वाली लाइव क्लॉस को सब अटेंन करें। यूट्यूब में ptd Chhattisgarh चैनल में आता हैं। क्लॉस कब कब हो रही है ये आप को सभी शिक्षक बता ही रहे हैं। बहुत अच्छे से समझाया जा रहा है और पूरी टेक्निकल टीम के साथ क्लॉस हो रही हैं। क्लास के दौरान लाइव आप प्रश्न भी पूछ सकते हैं।जो- जो चैप्टर उसमे अभी हो रहा, असाइमेन्ट प्रश्न उन्ही चैप्टर से होंगे। इसलिए अच्छे से देखे। क्लास हो जाने के बाद भी वो वीडियो चैनल पर रहता ही हैं, उसको फिर से देख सकते हैं। बाद में पढ़े नही है वाली बात नही आनी चाहिए। अगर कुछ समझ नही आया तो अपने विषय शिक्षक से ऑनलाइन क्लास में भी पूछ सकते हैं। आंतरिक मुल्यांकन ही आगे के रिज़ल्ट के लिए बेस बनेगा।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…