A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

सीमेंट सप्लाई के नाम पर ₹16800 की ठगी, पहले सेठ का मुनीम बन कर पहुंचा दुकान ,फिर सेठ को ही खुद ग्राहक बनकर दूसरे जगह उतरवाई सीमेंट, दुकानदार से पैसा लेकर हुआ फरार,देखिए फिल्मी अंदाज में कैसे हुई यहां ठगी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

बालोद। ग्राम रानितराई रोड में सीमेंट के कारोबारी मदन लाल साहू के साथ सीमेंट सप्लाई के नाम पर एक व्यक्ति ने फिल्मी स्टाइल में ₹16800 की ठगी की है। पहले तो आरोपी खुद सीमेंट कंपनी का मुनीम बन कर आया और सीमेंट पहुंचाने की बात करने लगा फिर उसी आरोपी ने सीमेंट सप्लाई करने वाले सेठ को फोन करके गलत नाम से रानी तराई रोड में सीमेंट की सप्लाई करवा दी और इस बीच खुद ही आरोपी, व्यापारी मदन साहू के पास आकर सीमेंट के बदले ₹16800 लेकर फरार हो गया। देवरी पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। व्यापारी ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रानीतराई रोड में मेरा साहू वेल्डींग वर्क शाप का दुकान हैं । तथा बगल में मेरा स्वयं का मकान हैं। जिसमें तीसरा मंजील मकान बनवा रहा हूँ । 23 सितम्बर के सुबह करीब 09/30 बजे मेरे पास एक व्यक्ति आया और बोले कि सिमेंट चाहिए क्या। तब मैं बोला कि सिमेंट 2 नं. का तो नहीं हैं बोलने पर नहीं हैं बोले। तब मैं बोला कौन सा सिमेंट हैं। तब उसके द्वारा बोले अल्ट्राटेक सिमेंट हैं। वह बोला यह सिमेंट ग्राम हल्दी के लिए लाया था लेकिन वहां खाली करने के लिए जगह नहीं हैं। इसलिए इस सिमेंट को 240/- रूपये के रेट में रख लो क्योंकि वापस जाएगा तो गाडी का भाडा व हमाली चार्ज लगेगा इसलिए आपको बोल रहा हूँ । मैं बोला दुकान कहां हैं तब वह बोला राजनांदगांव में बाई पास कन्हारपुरी रोड पर हैं। दुकान का नाम जय तिरूपति इन्टरप्राइजेस नाम से हैं। जहां पर मैं मुनिम का काम करता हूँ बोला। तब मैं बोला भेज देना उसके बाद मैं काम में व्यस्त हो गया। उसी समय मेरा वेल्डींग दुकान में काम करने वाला मिस्त्री नागेश सिन्हा को मेरा मोबाईल नं. 9752884994 एवं 7999691268 नं. वाला कार्ड साहू वेल्डिंग रानीतराई लिखा हुआ हैं, जिसे मांगने पर दिया गया। करीब 1 घंटा बाद मेरे मोबाईल में मोबा. धारक 8964958515 नं. से फोन आया तब मैं रिसिव किया तो बोले कि मैं सिमेंट वाला बोल रहा हूँ। जो आपके पास सुबह आया था और बोले कि पिकअप डी आई CG 08 B 1861 में सिमेंट पहुंच गया हैं ।जिसमें 70 बोरी सिमेंट हैं। खाली करवा लेना । गाडी वाले को सिमेंट का पैसा मत देना मैं 15 – 20 मिनट के बाद पैसा लेने आउंगा बोले। सिमेंट गाडी वाले लोग सिमेंट खाली करके चला गया। उसके बाद लगभग 20 मिनट बाद जो मेरे पास फोन किया था वह आदमी एक मोटर सायकल सोल्ड में आया और मेरे से सिमेंट का 16,800 रूपये नगद लिया और उसी समय नाम पता पूछने पर वह अपना नाम किशन वर्मा राजनांदगांव का रहने वाला बताया उसके बाद चला गया। उसके जाने के बाद लगभग 1 घंटा बाद 3 व्यक्ति आया और बोले कि हम लोग राजनांदगांव छड सिमेंट वाला सेठ हैं। आपके पास गाडी पिकअप डी आई CG 08 B 1861 से जो सिमेंट आया हैं वह हमारे दुकान से आया हैं और जो सिमेंट लाया था वहीं गाडी को बुलवाया। जो ड्रायवर हमाल वही था। सेठ जी बोले कि सिमेंट का पैसा किसको दिये हो, तब मैं बोला कि जो सुबह मेरे पास सिमेंट चाहिए क्या कहकर आया था सिमेंट पहुंच गया हैं, कहकर फोन नं. 8964958515 धारक जो अपना नाम किशन वर्मा राजनांदगांव रहने हूँ,बोला उसे पैसा दिया हूँ। तब सेठ बोले लास्ट नं. 515 हैं क्या, मैं बोला हाँ। तब सेठ जी बोले आपके साथ फ्राड हुआ हैं। सेठ जी भी बोले यह आदमी यही मो. नं. 8964958515 से फोन करके घर में ढलाई के लिए सिमेंट चाहिए 70 बोरी जिसकी प्रति बोरी 280/- रूपये में बात हुआ, उस सिमेंट को किसन लाल रानीतराई के पास भेज देना बोलने पर सेठ जी ने रानीतराई सिमेंट भिजाया था और किशन लाल रानीतराई के नाम से सेठ जी ने बिल दिखाया।जिसमें जय तिरूपति इण्टरप्राइजेस बिल नं. 094 बायपास रोड नंदई चौक राजनांदगांव (छ.ग.) दिनांक 23/09/20 लिखा हैं। बिल में किशन लाल रानीतराई लिखाया हैं और सेठ बताया कि सिमेंट खाली करने के बाद पेमेंट करमतरा जाने मोड के पास ड्रायवर को पैसा दे दुंगा करके बोला था। ड्राइवर हमाल लोग आधा एक घंटा इन्तजार किया। किशन लाल मोबाईल धारक 8964958515 नहीं आने पर ड्राइवर हमाल लोग सेठ के पास फोन किया तब सेठ बोला कहां पर सिमेंट खाली किये हैं तब रानीतराई में खाली किये हैं । तब सेठ जिस गाडी नं. CG 08 B 1861 सिमेंट लाया था उसी से ड्रायवर हमाल के साथ आया और बोले कि तुम्हारे साथ फ्राड हुआ हैं और सेठ 70 बोरी सिमेंट को वापस ले गया। तब मुझे मालूम हुआ कि मेरे साथ किशन वर्मा मो. धारक 8964958515 के द्वारा सिमेंट बिक्री के नाम से धोखाधडी ठगी किया हैं।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

4 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

1 week ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

1 week ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

1 week ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

1 week ago
A.S.S. TECHNOLOGY