बालोद। नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 समारोह का वर्चुअली आयोजन हुआ, इसका आयोजन खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस समारोह में सम्मानित छत्तीसगढ़ के बीसीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी के छात्र सत्येन्द्र साहू एवं शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय भिलाई के छात्र राकेश कुमार को भी शुभकामनाएं दी है। राकेश कुमार साहू बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सकरौद के रहने वाले हैं। राकेश की उपलब्धि पर जिले वासियों में भी हर्ष का माहौल है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देश लहरा, शिक्षक देवेन्द्र हरमुख सहित अन्य साथियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और युवाओं को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए हैं। एन.एस.एस. युवाओं में राष्ट्रप्रेम तथा नेतृत्व की भावना का विकास करता है। उनके कार्यों से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है। उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र शर्मा तथा राकेश कुमार को श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वयंसेवक श्रेणी के अंतर्गत) प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, चांदी का मेडल और रू. 1,00,000/- राशि व वर्चुअली प्रदान किया गया।
क्या है खासियत चयनित युवाओं की
जिले के गांव सकरौद के राकेश कुमार वर्तमान में इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में है। वर्ष 2019 में आरडीसी में उनकी भागीदारी रही।
स्वयंसेवक के रूप में वृक्षारोपण, स्वच्छता से जुड़े काम करने वाले राकेश ने बताया कि कोरोना काल में एनएसएस के जरिए उनकी टोली जरूरतमंदों के लिए न सिर्फ कपड़ों का बंदोबस्त किया। वरन खाद्यान भी जुटाया। राकेश चाहते हैं कि युवा मोबाइल, सोशल मीडिया की लत से उबरकर अपनी ऊर्जा समाज सेवा में लगाए। राकेश कुमार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ राज्य से प्रथम स्थान प्राप्त किए थे तथा वर्ष 2018-19 में विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक चुना गया था। राकेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण, रक्तदान, मेडिकल कैंप, साक्षरता कार्यक्रम व सामुदायिक विकास के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका रही।
इसी तरह स्वयंसेवक सत्येंद्र साहू वर्ष 2018 में छग के बेस्ट स्वयं सेवक अवार्ड से सम्मानित रह चुके हैं।
वर्ष 2016 में प्री आरडीसी में जहां उनकी भागीदारी रही वहीं वर्ष 2017 में आरडीसी में शामिल रह चुके हैं। तिलगरा गांव के सत्येंद्र साहू शा.पी जी कॉलेज से एम कॉम करने के बाद वर्तमान में रविवि से बीएड कर रहे हैं। राष्ट्रीय एकता शिविर में भागीदारी निभाने वाले सत्येन्द्र आरडीसी के दौरान राजपथ में परेड के अवसर स्वर्णिम उपलब्धि मानते हैं। सत्येंद्र कहते हैं इस दौरान राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मुलाकात मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी। एंकरिंग में सिद्धहस्त सत्येंद्र ऐसे तो वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित कई गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, लेकिन रक्तदान के क्षेत्र में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है और अब तक 11 बार रक्तदान कर चुके हैं। सत्येंद्र का मानना है कि गांव में आज भी जागरूकता की बेहद कमी है और युवा नशे की गिरफ्त में है। सत्येंद्र टीचर बनकर गांव में जनजागरूकता फैलाने की चाह रखते है।
छात्र सत्येंद्र साहू को बेस्ट कैम्पस अंबेस्टर अवार्ड (स्वीप), महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ विद्यार्थी एवं श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार के साथ वर्ष 2016-17 का श्रेष्ठ रासेयो स्वंयसेवक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। उनके द्वारा जन जागरूकता, रक्तदान, एड्स जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका रही।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…