सदर लाईन, हरिओम कॉलोनी, बोधीटोला और करियाटोला से मिले संक्रमित
डोंगरगांव। एक दिन के अंतराल के बाद आज नगर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार देखने को मिला है। आज नगर के अलग – अलग मुहल्लों के 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। वहीं कोरोना संक्रमित होकर रायपुर में भर्ती संतोष वस्त्रालय के संचालक संतोष जैन का आज दुखद निधन हो गया।
जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव केसों के साथ नगर में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नगर में धीरे – धीरे परिवार के अंदर ही कोरोना पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। घर में एक को कोरोना होने के बाद अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने से अब नगर में दहशत की स्थिति है। वहीं कोरोना से जंग जीतकर अनेक लोग स्वस्थ्य होकर नगर के कोविड केयर सेन्टर से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार कल रात के बाद आज शाम तक नगर के सदर लाईन से एक ही परिवार के दो, बोधीटोला से दो, हरिओम नगर से दो तथा करियाटोला से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत कुल ६० लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें ५३ लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा ७ लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है।
कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार 7 दिनों में 2 सगे भाइयों के निधन से पूरा डोंगरगांव हिल गया है। जानकारी के अनुसार संतोष वस्त्रालय के संचालक संतोष जैन का आज संकल्प अस्पताल रायपुर में दोप. 1 बजे निधन हो गया। बता दें कि बीते 16 सितंबर को उनके अनुज अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक सतीश जैन का भी आकस्मिक निधन कोरोना संक्रमण काल में उपचार के दौरान उद्याचल राजनांदगांव में हो गया था। उक्त दोनों भाइयों के सात दिनों के भीतर असमय निधन से नगर सहित अंचल में शोक तथा दहशत की स्थिति है।
दुसरी मौत कोरोना से डोंगरगांव विकासखंड के मोखली गांव के एक युवक हेमंत कुमार साहू का मौत मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में हो गया है जिसका अंतिम संस्कार अभी नहीं हुआ है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…