बालोद।कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। कुछ ऐसी ही अपने काम से पहचान बना चुके विवेक धुर्वे व्याख्याता, जो वाणिज्य विषय के शिक्षक है। जिन्होंने गर्मी की छुट्टी से ही अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को व्हाट्सअप के माध्य्म से व ऑनलाइन क्लास से जोड़े रखा और पूरी गर्मी में बच्चों को विषय से संबंधित पढ़ाई करवाते आए। 7 अप्रैल 2020 से छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने पोर्टल cgschool. in जिसमे “पढई तुंहर दुआर” की शुरुवात की। उसमें विवेक धुर्वे ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वयं पंजीयन करवा के जोड़ा और ऑनलाइन कक्षा की शुरुवात की। बच्चों को कक्षा में जोड़ने के लिए बहुत से विद्यार्थियों के मोबाइल में रेचार्ज भी किये। फिर शुरू हुए ऑनलाइन कक्षा पर बहुत से विद्यार्थी नेटवर्क व मोबाइल से वंचित हो गए जिसके जिसकी चिंता शिक्षक विवेक धुर्वे को सताने लगी। अब उन्होंने ठान लिया कि सभी विद्यार्थियों को कोरोना काल में शिक्षा से जोड़े रखना है। उन्होंने राज्यस्तरीय वेबिनार मुमकिन-1 में शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला व समग्र शिक्षा के एम सुधीश से ऑनलाइन बात करके विद्यालक के ग्राउंड में बच्चों को पढ़ाने की बात रखी। जिसमे तुरंत शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने अपनी सहमति भी प्रदान की फिर उन्होनें अपने विद्यालय के गाँव जगन्नाथपुर/सांकरा ,जिला-बालोद के सरपंच अरुण साहू से चर्चा की।
जिन्होंने तुरंत अपने साहू समाज का भवन कर्मा सामुदायिक भवन पढाई के लिए उपलब्ध करवाया। जिसके चलते आज धूप व बारिश के बीच भवन में पढ़ई तुंहर पारा का संचालन इनके द्वारा किया जा रहा है। विवेक धुर्वे जिनका शिक्षा के प्रति जूनून की मिशाल सभी देतें है जो कोरोना काल में अपनी कार से आते है जिसके चलते इनको कार वाले गुरुजी की उपाधि दी जाती है।
“ कार वाले गुरुजी के कहना हे अपार,अपन कार के म्यूजिक में भी देथे ज्ञान के भंडार“
गाँव में जैसे ही कार का प्रवेश होता है सभी बच्चे भवन की और दौड़ लगा देतें हैं। इसी के चलते अपनी आवाज़ में रिकार्ड को कार के म्यूजिक सिस्टम में चला देते है। जिससे बच्चे सुनते है और फिर क्लास में भी उन्हीं चीज़ो को दोहरा देते है जिससे बच्चों को जल्दी समझ आता है। विवेक धुर्वे द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है। इनके द्वारा किये गए कार्य, मिस्ड कॉल गुरुजी जो कि सूरजपुर के शिक्षक गौतम शर्मा का नवाचार को अपना कर अपने विद्यालय में भी इसकी शुरुआत की।
शिक्षा विभाग की तरफ से 05 सितंबर को इनके कार्यो के लिए प्रमाणपत्र से सम्माननित भी हो चुके है
इनके द्वारा किये जा रहे कार्य-
1 जिला स्तरीय ऑनलाइन कक्षा का संचालन
2 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर,विषय से संबंधित ट्रेनिंग व तकनीकी ट्रेनिंग इनके द्वारा जिले में दी जाती है।
3 मेधावी विद्यार्थियों की वर्ष भर निःशुल्क ऑनलाइन कक्षा संचालन
4 मिस्ड कॉल गुरुजी का संचालन
5 कॉन्फ्रेंस कॉल गुरुजी का संचालन
6 राज्यस्तरीय ब्लॉग लेखन का कार्य भी इनके द्वारा किया जा रहा है। जिसमे विद्यार्थियों व शिक्षकों के ब्लॉग इनके द्वारा लिखे जाते है।
7 राज्यस्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर में सामग्री एप्रूवल का कार्य भी इनके द्वारा किया जा रहा है ।
8 पढ़ई तुंहर पारा का संचालन भी इनके द्वारा किया जा रहा है। इनके शिक्षा से जुड़े सभी कार्य की सराहना जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर व असिमा चटर्जी भी करती है। इन सबकी बदौलत विवेक आज राज्य स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुके है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…