बालोद। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरूर में एक 65 साल की महिला की सड़ी हुई लाश मिली है। इस लाश की शिनाख्ती तो कुछ घंटों के भीतर कपड़ों के जरिए हो गई है। लेकिन महिला की मौत कैसे हुई यह अब तक राज बना हुआ है ।दरअसल में पुरूर की ही रहने वाली 65 साल की एक महिला राधाबाई गोस्वामी 16 सितंबर से लापता थी। थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज करवा के परिजन गांव की गलियों सहित रिश्तेदारों में भी ढूंढ रहे थे।
लेकिन इस मां की लाश उनके घर के कुछ ही दूरी पर एक खंडहर नुमा मकान में ही पड़ी मिली तो परिजनों के भी होश उड़ गए। दरअसल में लाश से जब बदबू आने लगी तब इसका पता चला कि वह तो यही मरी पड़ी है ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस शव का पीएम करवाकर फॉरेंसिक जांच भी करवा रही है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इस बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई। गुरूर थाना प्रभारी अरुण नेताम का कहना है कि अभी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे। परिजनों के मुताबिक 16 सितंबर से 65 साल की राधा बाई गोस्वामी घर से लापता थी ।घर से ही कुछ दूर पर एक ढाबा है। इसके बगल में एक खंडहर नुमा मकान है। वहीं पर ही लाश मिली है। जो काफी सड़ गई थी। कपड़ों से ही परिजनों ने महिला को पहचाना है। पीएम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…