बालोद। शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन कहें या कंटेनमेंट जोन इन दोनों नामों से बंद को लेकर दो अलग-अलग आदेश जारी किया गया था। संशोधित आदेश के चलते कई लोगों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई और इस असमंजस का परिणाम उस वक्त देखने को मिला जब मंगलवार को बालोद शहर के सब्जी बाजार सरदार पटेल मैदान में बवाल मच गया। 12:00 बजे निर्धारित समय बता कर पुलिस प्रशासन सब्जी दुकानदारों को बंद करने के लिए मुनादी करवाने लगी तो दुकानदार भी अड़ गए कि हम बंद नहीं करेंगे। वरना सब्जी खराब हो जाएगी। शाम 6:00 बजे तक सब्जी बेचेंगे।
आदेश की सही जानकारी ना होने के चलते भी कई दुकानदार मंडी से 11:00 बजे सब्जी लेकर कुछ देर पहले ही सब्जी बेचने के लिए पहुंचे थे। 1 घंटे भी नहीं हुए थे कि पुलिस प्रशासन आ धमकी और उन्हें दुकान बंद करने कहने लगी। इससे आक्रोश की स्थिति बन गई और फिर बहस बाजी भी शुरू हो गई। समझाने के लिए पहुंचे बालोद टीआई प्रशांत पैकरा भी दुकानदारों की जिद को देखकर कहने लगे कि अगर आप लोग दुकान बंद नहीं करेंगे तो मैं भी ग्राहकों को आने नहीं दूंगा। चाहे सब्जी यहीं पर क्यों ना सड़ जाए। गेट पर भी पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया और ग्राहकों को आने से रोक दिया गया। देखते देखते माहौल भी गरमा गया।
इसके पहले भी तहसीलदार रश्मि वर्मा से भी सब्जी विक्रेता यही पूछते रहे कि आखिर समय को लेकर एक बार स्पष्ट आदेश क्यों जारी नहीं किया गया। तहसीलदार का कहना था कि मुनादी तो हुई है आप लोगों को सही जानकारी रखकर ही पसरा लगाना चाहिए।
देखें वीडियो और क्या-क्या हुआ आज बाजार में
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…