A.S.S. TECHNOLOGY

मुख्यमंत्री को फेसबुक लाइव के माध्यम से फेडरेशन ने वेतन विसंगति दूर कर न्याय करने की मांग रखी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

राजनांदगांव/डोंगरगांव।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक-18 सितम्बर 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 332.64 करोड़ रुपये की लागत से 208 विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथियों ने प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर न्याय करने की मांग सोशल मीडिया फेसबुक लाइव के माध्यम से रखी गई।

जैसे जैसे सरकार की सत्ता अवधि आगे खिसकता जा रहा है,और कोरोना काल के चलते शासकीय बजट में शासन द्वारा कटौती किया जा रहा है

प्रदेश के 01 लाख 09 हजार सहायक शिक्षक बेचैन होने लगे है, कारण है उनको पँचायत विभाग के समय क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन सुविधा का न दिया जाना। प्रदेश के सबसे ज्यादा संख्या वाले सहायक शिक्षक जो कि शिक्षाकर्मी से संविलियन होकर आए है, उन्हें उम्मीद था कि वर्तमान राज्य शासन पुराने वेतन विसंगति को दूर करते हुए उन्हें समानुपातिक वेतनमान का लाभ देगा या फिर उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करके उन्हें उच्चत्तर वेतनमान का लाभ देगा, पर वर्तमान समय में जबकि राज्य शासन राज्य कोष में कमी का रोना रो रहा है। इससे सहायक शिक्षक वर्ग की बेचैनी बढ़ गयी है, यही कारण है कि प्रदेश पर के हजारों सहायक शिक्षक LB संवर्ग ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के फेसबुक प्रोफाईल के कमेंट बॉक्स में अपनी माँग वेतन विसंगति को दूर करते हुए उच्चत्तर वेतनमान/समानुपातिक वेतनमान दिए जाने की झड़ी सी लगा दिए, यह कमेंट राज्य के विभिन्न जिलों, ब्लॉक,संकुल के साथ ही राजनांदगांव जिले के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के माध्यम से शुरुआत हुआ, जिसे फेडरेशन के जिला संयोजक- मंजू देवांगन,माला गौतम,सरिता खान,नेहा खण्डेलवाल, दोदेश्वर चंदेल,जिला सचिव- रामलाल साहू,महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव- अंजुषा वैष्णव,जिला प्रवक्ता-मोरध्वज गंगबेर,जिला महासचिव-शिवशंकर कोर्राम,जिला महामन्त्री-राजकुमार ठाकुर व समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण- कौशल श्रीवास्तव,रोशन साहू,नंदकिशोर सिमकर,हीरालाल मौर्य,ओमप्रकाश साहू,कीरत कुमार गणवीर, पारख प्रकाश साहू,देव कुमार यादव,सुनील शर्मा,यशवंत देशमुख व संकुल टीम के साथ नंदकिशोर साहू,प्रकाश मंडावी,जिला पदाधिकारी सूरज निषाद,शैलेन्द्र साहू,मुकेश केशरिया,देबीलाल साहू ने अपने समस्त सहायक शिक्षको और फेडरेशन पदाधिकारियो से अपील करते ही सभी सैंकड़ों सहायक शिक्षक सक्रिय हो गए और देखते ही देखते मुख्यमंत्री का कमेंट बॉक्स विसंगति दूर कर नियमित सहायक शिक्षक के प्रारंभिक वेतनमान 5200+2400 के बदले उच्च वेतनमान 9300+4200 करने की माँग जोर पकड़ लिया जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।


इस सम्बंध में फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष- मनीष मिश्रा व जिलाध्यक्ष- शंकर साहू का कहना है कि

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जल्द ही प्रान्त स्तर पर सहमति बना कर सबकी सहमति से वेतन विसंगति दूर करते हुए समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण या प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के आधार पर उच्चत्तर वेतनमान दिए जाने का जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक लड़ाई लड़ने की तैयारी किया है, इस कड़ी में सोशल मीडिया फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया।
अध्यक्ष मनीष मिश्रा व जिलाध्यक्ष- शंकर साहू सहित सभी प्रान्त,जिला और ब्लाक तथा संकुल के पदाधिकारियो ने प्रदेश के समस्त 01 लाख 09 हजार सहायक शिक्षको से इस मुहिम को तेज करने की अपील किया है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

17 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

23 hours ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

7 days ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY