धमतरी। जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । उधर एक ही परिवार में दो उन जवान बेटों की मौत होने से परिवार सदमे में है ।
दुगली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुरईकेरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव दिनकरपुर निवासी शिवकुमार 35 साल पिता बृजलाल मरकाम और उसके छोटे भाई शिवलाल 30 वर्ष 16 सितंबर की रात्रि 8रू00 बजे खेत देखने गांव से 2 किलोमीटर दूर अपने खेत गए थे । जब सुबह किसान खेत की ओर गए तब दोनों की लाश पुनीत राम साहू के खेत के पास पड़ी हुई थी। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल थाने को दी। हम आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग लड़की की जान करंट लगने से हुई थी।
लगाया गया था करंट
पुलिस ने बताया कि खेत के सामने ही बिजली का मेन तार है। उसमें हुक लगा कर तार में करंट प्रवाहित किया गया था। अनजाने में शिवकुमार और शिवलाल करंट के संपर्क में आ गए और दोनों की मौत हो गई ।
एक की नहीं हुई थी शादी
थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर ने बताया कि बड़े भाई शिवकुमार का शादी हो गई है और उसका एक बच्चा है। वहीं शिवलाल की शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
जंगली सुअर का करते हैं शिकार
ग्रामीणों ने बताया कि खेत के पास ही जंगल है । जंगली सुअर खेत की ओर आते हैं और फसल को नुकसान पहुंचाते हैं । अक्सर लोग अपनी फसल को जंगली सुअर से बचाने के लिए तार बिछाकर करंट प्रवाहित कर देते हैं । कुछ लोग तो अवैध रूप से करंट लगाकर जंगली सुअरों का शिकार भी करते हैं। इस घटना के पीछे किसका हाथ है ये तो फिलहाल जांच का विषय है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…