बालोद/ डौण्डी। जनपद पंचायत डौण्डी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अवारी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच कार्तिक राम दुग्गा पर मनरेगा के तहत हुए कार्य के मास्टर रोल में अपने पत्नी व बच्चे के नाम से फर्जी तरीके से अपने एवं दूसरे पंचायत के स्वीकृत कार्य में पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है जो पंचायत राज अधिनियम लोकहित के विपरीत है, मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार तहत इसकी जानकारी निकाली गई, ग्रामीण रूपी बाई रावटे (शिकायत करता) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अवारी के आश्रित गांव लख्माटोला तटबाँध निर्माण कार्य कराया गया, जिसका निर्माण एजेंसी जल संसाधन विभाग विकासखंड डौंडी और राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों से काम कराया गया, सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई गई निकाली गई जानकारी व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के दौरान ग्राम पंचायत अवारी के सरपंच कार्तिक राम दुग्गा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पत्नी व बच्चे का नाम मास्टर रोल में फर्जी तरीके से चढ़ा सरकारी पैसे में सेंध लगाया गया है, जिसकी शिकायत है ग्रामीणों ने जनपद पंचायत डौंडी, जिला पंचायत बालोद व जिले के कलेक्टर से किया है।
उमेन्द्र सिंह, सचिव ग्राम पंचायत अवारी
मामले में पंचायत के सचिव से बात की गई तो उनका कहना है कि इस कार्य का निर्माण एजेंसी जल संसाधन विभाग है और इस कार्य को मनरेगा के तहत ग्रामीणों को कराया गया गया कराया गया गया और इस कार्य का देखरेख जल संसाधन विभाग व पंचायत का मेट का होता है मुझे इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं।
भुनेश्वर राज, सीईओ जनपद पंचायत डौण्डी
वहीं इस मामले में जनपद पंचायत डौंडी के सीईओ से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि मामले की जांच को लेकर टीम गठित की गई है और जल्द जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
जनमेजय महोबे, कलेक्टर बालोद
मामले में मीडिया द्वारा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे से फोन में संपर्क कर जानकारी लिया गया, तो कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।
बड़ा सवाल यह है कि शिकायत के लगभग 12 दिन बीत जाने के बाद भी शिकायत की ना तो जांच हुई और ना ही कोई कार्रवाई ।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अपने पद का दुरुपयोग करने वाले ऐसे सरपंच को राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते जिम्मेदार इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा ।
नोट:- इस खबर को शिकायत करता व ग्रामीणों से मिली दस्तावेज़ व प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित किया गया है।आपके पास भी कोई जानकारी व सुझाव हो तो है हमे ‘दैनिक बालोद न्यूज़’ की इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करें आपका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा …..7389080212,7587722994
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…