डोंगरगांव। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवम उनकी पोषण निगरानी तथा पोषण वाटिका का निर्माण करना है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत
जनपद सदस्यों तथा सरपंचों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में फलदार पौधों का पौधरोपण कर जनमानस को पोषण वाटिका का निर्माण करने के लिये प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण करके पोषण का संदेश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, सामुदायिक स्थलों तथा घरों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना अत्यंत लाभकारी है। फलदार पौधों, शाक सब्जियों से प्राप्त फल एवं सब्जियों को आहार में शामिल किया जाना चाहिये। इस प्रकार यह कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में कारगर भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सभापति महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण स्थायी समिति एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 खुर्सीपार, श्रीमती दीबिका साहू, सभापति स्वच्छता एवं ग्राम गौठान स्थायी समिति एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 मोखली श्रीमती सुशीला साहू, सभापति संचार तथा संकर्म स्थायी समिति एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 दीवानभेडी श्रीमती चंद्रिका रोहित सोनकर, सभापति राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्थायी समिति एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बांकल लखन लाल सूर्यवंशी, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 आरी श्रीमती मोनिका पुरुषोत्तम साहू, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 कोहका श्रीमती निर्मला सिन्हा, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 तिलईरवार श्री छत्तर राम चंद्रवंशी, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 कोकपुर विरेन्द्र साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बांकल श्रीमती चमेली पाल, सरपंच ग्राम पंचायत खमहेरा मानसिंह साहू तथा सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी भाठा श्री देव सिंह साहू ने अपने अपने क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में पौधरोपण किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी डोंगरगांव डॉ वीरेन्द्र साहू ने पोषण अभियान में सहभागी बनने पर सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…